गेमिंग वाले शेयर पर 2 एक्सपर्ट फिदा, खरीदने की दी सलाह, दिग्गज निवेशक का है दांव
- ICICI सिक्योरिटीज ने शेयर के लिए टारगेट प्राइस 1080 रुपये तय किया है। इसके अलावा प्रभुदास लीलाधर ने शेयर के लिए टारगेट प्राइस 1,182 रुपये तय किया।
Nazara technologies share: गेमिंग कंपनी नजारा टेक्नोलॉजीज के शेयर को लेकर एक्सपर्ट बुलिश नजर आ रहे हैं। इस शेयर को 2 ब्रोकरेज- ICICI सिक्योरिटीज और प्रभुदास लीलाधर ने खरीदने की सलाह दी है। बता दें कि वर्तमान में इस शेयर की कीमत 920 रुपये है। बीते शुक्रवार को क्लोजिंग के वक्त इस शेयर में एक दिन पहले के मुकाबले 1.25% की तेजी देखी गई। बता दें कि शेयर की कीमत ट्रेडिंग के दौरान 933.95 रुपये तक पहुंच गई।
ब्रोकरेज का टारगेट प्राइस
ICICI सिक्योरिटीज ने शेयर के लिए टारगेट प्राइस 1080 रुपये तय किया है। इसके अलावा प्रभुदास लीलाधर ने शेयर के लिए टारगेट प्राइस 1,182 रुपये तय किया। 19 सितंबर 2024 को शेयर की कीमत 1,124.15 रुपये तक पहुंच गई थी। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई था। मई 2024 में शेयर की कीमत 590.85 रुपये के निचले स्तर पर आ गई। यह शेयर के 52 हफ्ते का लो है।
ओएनडीसी के साथ एकीकरण
हाल ही में नजारा टेक्नोलॉजीज ने स्टॉक एक्सचेंजों को सूचित किया कि उसने 'जीकॉमर्स' लॉन्च करने के लिए ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ओएनडीसी) के साथ एकीकरण किया है। कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया कि जीकॉमर्स पहल एक इन-गेम मुद्रीकरण प्लेटफॉर्म है जो गेम के भीतर ई-कॉमर्स को एकीकृत करता है। कंपनी ने कहा कि जीकॉमर्स प्लेटफॉर्म फिलहाल सॉफ्ट लॉन्च स्टेज में है और इसे FY26 की पहली तिमाही से गेम डेवलपर्स के लिए लॉन्च किया जाएगा।
इसके अलावा नजारा टेक ने ‘स्पोर्ट्सकीड़ा’ प्लेटफॉर्म की मूल कंपनी एब्सोल्यूट स्पोर्ट्स में 19.35 प्रतिशत की अतिरिक्त हिस्सेदारी 145.5 करोड़ रुपये में हासिल की है। अब उसकी एब्सोल्यूट स्पोर्ट्स में 91 प्रतिशत हिस्सेदारी हो गई है।
शेयरहोल्डिंग पैटर्न
नजारा टेक्नोलॉजीज के शेयरहोल्डिंग पैटर्न की बात करें तो प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 10.05 फीसदी की है। वहीं, पब्लिक शेयरहोल्डर्स की 89.95 फीसदी हिस्सेदारी है। पब्लिक शेयरहोल्डर्स में दिग्गज निवेशक रेखा झुनझुनवाला के पास कंपनी के 61,83,620 शेयर या 8.08 फीसदी हिस्सेदारी है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।