Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़National Fertilizers Ltd Q3 posted 70 percent fall net profit share down 99 rupees price

70% गिर गया इस सरकारी कंपनी का प्रॉफिट, शेयर बेचने की मची होड़, ₹99 पर आया भाव

  • पब्लिक सेक्टर की कंपनी नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड (NFL) ने आज सोमवार को चालू वित्त वर्ष के लिए दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष की दिसंबर में समाप्त तीसरी तिमाही में नेट प्रॉफिट 70 प्रतिशत घटकर 45.81 करोड़ रुपये रह गया है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानMon, 10 Feb 2025 07:36 PM
share Share
Follow Us on
70% गिर गया इस सरकारी कंपनी का प्रॉफिट, शेयर बेचने की मची होड़, ₹99 पर आया भाव

National Fertilizers Ltd Q3: पब्लिक सेक्टर की कंपनी नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड (NFL) ने आज सोमवार को चालू वित्त वर्ष के लिए दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष की दिसंबर में समाप्त तीसरी तिमाही में नेट प्रॉफिट 70 प्रतिशत घटकर 45.81 करोड़ रुपये रह गया है। कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 150.90 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया था।

रेवेन्यू भी घटा

कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में उसका कुल रेवेन्यू 23 प्रतिशत घटकर 5,855.85 करोड़ रुपये रह गया, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 7,584.27 करोड़ रुपये था। इस अवधि के दौरान कंपनी का खर्च घटकर 5,842.01 करोड़ रुपये रह गया, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 7,409.05 करोड़ रुपये था।

ये भी पढ़ें:62% बढ़ गया इस दिग्गज कंपनी का मुनाफा, ₹170 का है शेयर, आपका है दांव?

कंपनी के शेयर

कंपनी के शेयर आज सोमवार को कारोबार के दौरान 3% से अधिक गिरकर 99 रुपये पर आ गए थे। इस साल अब तक इसमें गिरावट दर्ज की गई है। कंपनी के शेयर इस साल अब तक 17% और छह महीने में 30% तक टूट गए हैं। हालांकि, पांच साल में यह शेयर 310% तक चढ़ गया। इस दौरान इसकी कीमत 24 रुपये से बढ़कर वर्तमान प्राइस तक पहुंच गई। कंपनी के शेयरों का 52 वीक हाई प्राइस 169.95 रुपये और 52 वीक का लो प्राइस 83 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 4,854 करोड़ रुपये है।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें