Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Muthoot Finance announced 26 rupee interim dividend Muthoot Microfin Share jumped 14 Percent

मुथूट फाइनेंस ने किया हर शेयर पर 26 रुपये अंतरिम डिविडेंड देने का ऐलान, माइक्रोफिन के शेयर 14% उछले

  • मुथूट फाइनेंस के बोर्ड ने वित्त वर्ष 25 के लिए हर शेयर पर 26 रुपये का अंतरिम डिविडेंड अनाउंस किया है। अंतरिम डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट 25 अप्रैल 2025 है। मुथूट फाइनेंस के शेयर सोमवार को 4% से ज्यादा उछले हैं।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानMon, 21 April 2025 05:18 PM
share Share
Follow Us on
मुथूट फाइनेंस ने किया हर शेयर पर 26 रुपये अंतरिम डिविडेंड देने का ऐलान, माइक्रोफिन के शेयर 14% उछले

गोल्ड लोन देने वाली कंपनी मुथूट फाइनेंस (Muthoot Finance) ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए हर शेयर पर 26 रुपये का अंतरिम डिविडेंड अनाउंस किया है। कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मीटिंग सोमवार को हुई है। मुथूट फाइनेंस के बोर्ड की इस घोषणा के बाद कंपनी के शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिली है। मुथूट फाइनेंस के शेयर सोमवार को BSE में 4 पर्सेंट से अधिक के उछाल के साथ 2202.20 रुपये पर बंद हुए हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 2444.65 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 1510 रुपये है।

25 अप्रैल है रिकॉर्ड डेट
मुथूट फाइनेंस लिमिटेड (Muthoot Finance) ने अंतरिम डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट 25 अप्रैल 2025 फिक्स की है। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया है कि घोषणा की तारीख से 30 दिन के भीतर शेयरहोल्डर्स को अंतरिम डिविडेंड का भुगतान कर दिया जाएगा। ट्रेंडलाइन के डेटा के मुताबिक, मुथूट फाइनेंस ने पिछले 12 महीने में हर शेयर पर 24 रुपये का डिविडेंड डिक्लेयर किया है। कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 73.35 पर्सेंट है, जबकि पब्लिक शेयरहोल्डिंग 26.65 पर्सेंट है।

ये भी पढ़ें:99% लुढ़कने के बाद अब 1900% से ज्यादा उछला अनिल अंबानी का पावर शेयर

14% उछले मुथूट माइक्रोफिन के शेयर
मुथूट ग्रुप की माइक्रोफाइनेंस कंपनी मुथूट माइक्रोफिन लिमिटेड के शेयरों में भी सोमवार को जबरदस्त उछाल आया है। स्मॉलकैप कंपनी के शेयर सोमवार को BSE में 14 पर्सेंट से अधिक की तेजी के साथ 161.05 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले पांच दिन में कंपनी के शेयरों में 21 पर्सेंट से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है। हालांकि, पिछले एक साल में मुथूट माइक्रोफिन के शेयर करीब 33 पर्सेंट टूट गए हैं, जबकि छह महीने में कंपनी के शेयर 24 पर्सेंट लुढ़के हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 258 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 118.65 रुपये है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।
अगला लेखऐप पर पढ़ें