1 साल में 184% का रिटर्न, अब बोनस शेयर देने की तैयारी में कंपनी, भाव 200 रुपये से कम
- Bonus Share: बीते एक साल में कुछ कंपनियों ने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है। उसमें से वीटीएम लिमिटेड (VTM Limited) एक है। कंपनी ने अपने निवेशकों को बीते एक साल में 184 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। अब कंपनी बोनस शेयर देने की तैयारी में है।

Bonus Share: बीते एक साल में कुछ कंपनियों ने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है। उसमें से वीटीएम लिमिटेड (VTM Limited) एक है। कंपनी ने अपने निवेशकों को बीते एक साल में 184 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। अब कंपनी बोनस शेयर देने की तैयारी में है। इसकी जानकारी 7 अप्रैल यानी सोमवार को एक्सचेंज के साथ कंपनी ने साझा की है।
16 अप्रैल को कंपनी की बोर्ड मीटिंग
एक्सचेंज को दी जानकारी में वीटीएम लिमिटेड ने कहा है कि 16 अप्रैल को बोर्ड की मीटिंग है। इसी मीटिंग में बोनस शेयर देने पर फैसला किया जाएगा। अगर बोनस शेयर देने पर कंपनी के बोर्ड में सहमति होती है तो यह पहली बार होगा जब स्टॉक एक्स-बोनस के तौर पर ट्रेड करेगा।
200 रुपये से कम का है शेयर
सोमवार को कंपनी के शेयरों का भाव 199.30 रुपये के लेवल पर बीएसई में था। आज कंपनी की ट्रेडिंग ठप्प है। रिटर्न की बात करें तो यह स्टॉक पिछले एक साल में अच्छा प्रदर्शन करने में सफल रहा है। बीते एक साल में वीटीएम के शेयरों का भाव 184 प्रतिशत बढ़ा है। बीते एक महीने में वीटीएम लिमिटेड के शेयरों की कीमतों में 10 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। बता दें, कंपनी का 52 वीक हाई 232.35 रुपये और 52 वीक लो लेवल 63.11 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 800 करोड़ रुपये से अधिक का है।
लगातार डिविडेंड दे रही है कंपनी
कंपनी इसी साल जनवरी के महीने में एक्स-डिविडेंड ट्रेड की थी। जिसके बाद योग्य निवेशकों को हर एक शेयर पर 0.25 रुपये का डिविडेंड मिला था। कंपनी 2008 से निवेशकों को डिविडेंड देती आ रही है। बता दें, 2021 में वीटीएम लिमिटेड के शेयरों का बंटवारा हुआ था। तब कंपनी के शेयरों का बंटवारा 10 हिस्सों में किया गया था। इस स्टॉक स्प्लिट के बाद कंपनी के शेयरों की फेस वैल्यू घटकर 1 रुपये प्रति शेयर हो गई थी।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)