10 दिन में 124% चढ़ गया भाव, ₹79 के शेयर पर टूटे निवेशक, लगातार खरीदने की लूट
- Tera Software Ltd shares: हैदराबाद मुख्यालय वाली टेरा सॉफ्टवेयर लिमिटेड के शेयरों में गजब की तेजी देखी जा रही है। कंपनी के शेयर बीते दो सप्ताह करीबन 10 कारोबारी दिन में 124% तक चढ़ गए।
Tera Software Ltd shares: हैदराबाद मुख्यालय वाली टेरा सॉफ्टवेयर लिमिटेड के शेयरों में गजब की तेजी देखी जा रही है। कंपनी के शेयर बीते दो सप्ताह करीबन 10 कारोबारी दिन में 124% तक चढ़ गए। कंपनी के शेयर बीते मंगलवार को कारोबार के दौरान 5% चढ़कर 179.59 रुपये पर पहुंच गए थे। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक बड़ी खबर है। दरअसल, माइक्रोकैप आईटी फर्म के स्टॉक में बड़ी तेजी आईटीआई के साथ एक कंसोर्टियम के हिस्से के रूप में कंपनी के 3,022 करोड़ रुपये के के भारतनेट चरण -3 परियोजना के तीन पैकेजों के लिए सबसे कम बोली लगाने वाले (एल 1) के रूप में उभरने के बाद आई है।
क्या है डिटेल
कंपनी ने इस महीने की शुरुआत में एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, 'टेरा सॉफ्टवेयर ने हिमाचल प्रदेश (पैकेज नंबर 8), पश्चिम बंगाल और अंडमान और निकोबार (पैकेज नंबर 9) राज्यों में कंसोर्टियम पार्टनर के रूप में आईटीआई (पीएसयू) के साथ मिडिल माइल नेटवर्क - फेज 3 के लिए भारतनेट प्रोजेक्ट की बोलियों में भाग लिया है। यह ऑर्डर कुल 3,022 करोड़ रुपये का है।' इसमें कहा गया है, 'टेरा सॉफ्टवेयर लिमिटेड एकमात्र कंपनी है, जिसकी आंध्र प्रदेश राज्य में भारतनेट परियोजनाओं के पहले चरण से, ओडिशा में दूसरे चरण से सफलतापूर्वक उपस्थिति रही है और अब तीसरे चरण की भारतनेट परियोजनाओं में प्रवेश कर रही है।'
कंपनी के शेयरों की कीमत
5 नवंबर को बीएसई पर टेरा सॉफ्टवेयर के शेयर 79.95 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे थे और 19 नवंबर को कंपनी के शेयर 179.59 पर बंद हुए। इस दौरान इसमें 124% का तगडी तेजी आई है। स्टॉक का मार्केट कैप 225 करोड़ रुपये है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।