Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Multibagger Stock nava ltd give 1000 percent return stock jumps nearly 8 percent

1000% से अधिक का रिटर्न, कंपनी को लेकर आई बड़ी खबर, आज करीब 8% बढ़ा भाव

  • Multibagger Stock: बीते कुछ साल में कंपनी के शेयरों की कीमतों में 1000 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। अब कंपनी जल्द ही अपने शेयरों को बायबैक करने जा रही है। इस खबर के आने के बाद कंपनी के शेयरों में 7% तेजी देखने को मिली है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानWed, 19 Feb 2025 11:58 AM
share Share
Follow Us on
1000% से अधिक का रिटर्न, कंपनी को लेकर आई बड़ी खबर, आज करीब 8% बढ़ा भाव

Multibagger Stock: सही समय पर सही स्टॉक पर दांव लगाने से निवेशक करोड़पति बन सकते हैं। नावा लिमिटेड (Nava Ltd) के साथ ऐसा ही कुछ देखने को मिली है। बीते कुछ साल में कंपनी के शेयरों की कीमतों में 1000 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। अब कंपनी जल्द ही अपने शेयरों को बायबैक करने जा रही है। आइए विस्तार से जानते हैं इस मल्टीबैगर स्टॉक के विषय में -

बायबैक की खबर ने निवेशकों को किया गदगद

बीएसई में कंपनी के शेयर आज 384.65 रुपये के लेवल पर खुला था। कंपनी के शेयर दिन में (11.47 बजे तक) करीब 8 प्रतिशत की तेजी के साथ 408.70 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। इस उछाल के पीछे की वजह बायबैक की खबर को माना जा रहा है।

बीते कुछ समय से संघर्ष कर रहा था स्टॉक

नावा लिमिटेड पिछले कुछ समय से संघर्ष कर रहा था। बीते साल सितंबर में यह स्टॉक 673.35 रुपये के लेवल पर पहुंच गया था। लेकिन वैश्विक स्थिति, हाई वैल्यूएशन और स्टॉक मार्केट के बदले रुख की वजह से कंपनी के शेयरों की कीमतों में गिरावट देखने को मिली।

ये भी पढ़ें:बाजार के बिगड़े माहौल में इस IPO की अच्छी शुरुआत से निवेशक गदगद

भले ही स्टॉक के लिए बीते कुछ महीने चुनौतीपूर्ण रहे हों लेकिन शेयर इसके बाद भी 5 साल में 1000 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न देने में सफल रहा है। जबकि इस दौरान सेंसेक्स इंडेक्स में महज 84 प्रतिशत की तेजी आई है।

पिछले महीने हुआ था कंपनी के शेयरों का बंटवारा

बीते महीने इस स्टॉक को 2 हिस्सों में बांट दिया गया था। कंपनी के शेयरों को 2 टुकड़ों में कंपनी ने बांटा था। इस स्टॉक स्प्लिट के बाद नावा लिमिटेड के शेयरों की फेस वैल्यू 2 रुपये से घटकर 1 रुपये प्रति शेयर हो गई थी। बता दें, 2024 में कंपनी 2 बार एक्स-डिविडेंड ट्रेड की थी। दोनों बार मिलाकर कंपनी ने 8 रुपये का डिविडेंड योग्य निवेशकों को दिया था।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें