Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़multibagger stock linde india crossed rs 6000 from rs 780 is still flying today

₹780 से ₹6000 के पार पहुंचा यह मल्टीबैगर स्टॉक, आज भी भर रहा उड़ान

  • Multibagger Stock: लिंडे इंडिया का शेयर 6,500 रुपये के इंट्राडे हाई को टच करने में सफल रहा। यह स्टॉकपिछले 5 सालों में 780 रुपये से इस मुकाम तक पहुंचा है।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानThu, 20 Feb 2025 12:47 PM
share Share
Follow Us on
₹780 से ₹6000 के पार पहुंचा यह मल्टीबैगर स्टॉक, आज भी भर रहा उड़ान

आज शेयर मार्केट में गिरावट के बावजूद लिंडे इंडिया का शेयर 6,500 रुपये के इंट्राडे हाई को टच करने में सफल रहा। यह स्टॉकपिछले 5 सालों में 780 रुपये से इस मुकाम तक पहुंचा है। गुरुवार सुबह भारतीय शेयर बाजार में अस्थिरता के बावजूद लिंडे इंडिया के शेयर की कीमत में उड़ान भर रहे हैं। लिंडे इंडिया के शेयर एनएसई पर बढ़त के साथ 5,889 रुपये पर खुले और बाजार खुलने के एक घंटे के भीतर 6,500 रुपये के इंट्राडे हाई को छू गए।

पिछले पांच वर्षों में 700 फीसदी से ज्यादा रिटर्न देने वाले इस मल्टीबैगर शेयर ने गुरुवार सुबह सौदों के दौरान करीब 9 फीसद की तेजी दर्ज की। हालांकि, दोपहर 12:40 बजे यह 7.42 पर्सेंट ऊपर 6296 रुपये के आसपास था।

5,400 रुपये तक सस्ता मिल रहा शेयर

लिंडे इंडिया के शेयरों में अधिक तेजी की उम्मीद करते हुए, लक्ष्मीश्री इन्वेस्टमेंट एंड सिक्योरिटीज के शोध प्रमुख अंशुल जैन ने लाइव मिंट से कहा, "लिंडे इंडिया शेयर की कीमत लगभग 5,350 रुपये से 5,400 रुपये तक नीचे आ गई है और मल्टीबैगर स्टॉक हाई ट्रेडिंग वॉल्यूम के साथ वापस उछल रहा है, जो नए खरीदारों और मौजूदा शेयरधारकों के लिए एक अच्छा संकेत है।

जल्द ही 7,160 रुपये पर पहुंच सकता है लिंडे इंडिया

जैन ने कहा, 'लिंडे इंडिया के शेयर प्राइस ने 6,333 रुपये पर बाउंस बैक ब्रेकआउट दिया है और लिंडे इंडिया के शेयर की कीमत जल्द ही 7,160 रुपये प्रति शेयर को छू सकती है। उन्होंने लिंडे इंडिया के शेयरों को 'बाय-ऑन-डिप्स' टैग दिया, जिसमें नए निवेशकों और लिंडे इंडिया के मौजूदा शेयरधारकों को 5,900 रुपये प्रति शेयर के स्तर पर स्टॉप लॉस बनाए रखने की सलाह दी है।

ये भी पढ़ें:Tata Motors के शेयरों में उछाल, 1.59% बढ़ गया शेयरों का भाव

लिंडे इंडिया शेयर प्राइस हिस्ट्री

लिंडे इंडिया शेयर इस साल बाजार में गिरावट के बावजूद करीब 3.55 फीसद चढ़े। पिछले छह महीनों से बेस बिल्डिंग मोड में बने रहने के बावजूद एक महीने में इस शेयर ने 6 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया। पिछले छह महीनों में लिंडे इंडिया के शेयर प्राइस में करीब 17 पर्सेंट की गिरावट आई है।

मल्टीबैगर रिटर्न

एक साल में लिंडे इंडिया के शेयर की कीमत 10 फीसदी से ज्यादा चढ़ गई है, जबकि पिछले पांच साल में इस शेयर ने अपने पोजिशनल शेयरधारकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। पांच साल में लिंडे इंडिया का शेयर एनएसई पर करीब 780 रुपये से बढ़कर आज 6,500 रुपये तक पहुंचा है। इसका 52 हफ्ते का हाई 9935.05 रुपये और लो 5365.70 रुपये है।

(डिस्‍क्‍लेमर: एक्सपर्ट्स की सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें