Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Multibagger Stock Kernex Microsystems after getting work from Railway

रेलवे ने दिया इस कंपनी को 2000 करोड़ का काम, शेयरों की मची हुई है लूट, 5 दिन में 28% चढ़ा भाव

  • Kernex Microsystems के शेयरों में 5 प्रतिशत की आज उछाल देखने को मिली है। 6 दिसंबर को कंपनी के हाथ नया प्रोजेक्ट लगा है। जिसके बाद से ही यह स्टॉक तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है। बता दें, गुरुवार को कंपनी के शेयर रिकॉर्ड हाई पर पहुंचने में सफल रहे थे।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानThu, 12 Dec 2024 03:58 PM
share Share
Follow Us on

Multibagger Stock: Kernex Microsystems के शेयरों में आज अपर सर्किट लगा है। कंपनी के शेयरों का भाव 5 प्रतिशत की उछाल के बाद गुरुवार को 1385.80 रुपये के लेवल पर पहुंच गए। कंपनी के शेयर इस समय रिकॉर्ड हाई पर हैं। यह लगातार 5वां कारोबारी दिन है जब कंपनी के शेयरों में तेजी देखने को मिली है। पिछले 5 सेशन में इस कंपनी के शेयरों में 28 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है।

क्यों दिख रही है कंपनी के शेयरों में तेजी?

Kernex Microsystems के शेयरों में उछाल के पीछे की वजह कंपनी को मिला काम है। 6 दिसंबर को इस कंपनी ने बताया है कि उन्हें रेल मंत्रालय के अंतर्गत आने वाली कंपनी चितरंजन लोकोमोटिव वर्क्स से 2041.04 करोड़ रुपये का काम मिला है।

ये भी पढ़ें:Explainer: सही आईपीओ की पहचान कैसे करें? अपना सकते हैं ये 8 तरीका

कंपनी रेलवे के लिए सेफ्टी सिस्टम और सॉफ्टवेयर सर्विसेज का उत्पादन और सेल्स करती है। कंपनी के पास हैदराबाद और मिस्त्र (Egypt) में प्लांट है।

सितंबर तिमाही में कैसा रहा कंपनी का प्रदर्शन?

जुलाई से सितंबर के दौरान कंपनी का प्रदर्शन शानदार रहा है। कंपनी को टैक्स भुगतान के बाद 6.81 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ है। पहली तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट 3.57 करोड़ रहा था। वहीं, एक साल पहले को कंपनी को सितंबर तिमाही में 4.53 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था। बता दें, सितंबर तिमाही में कंपनी का रेवन्यू 412.19 करोड़ रुपये रहा है।

ये भी पढ़ें:3 साल में 1700% का रिटर्न, डिफेंस कंपनी के शेयरों का 2 हिस्सो में हो रहा बंटवारा

शेयर बाजार में ओवर आल कैसा है कंपनी का प्रदर्शन?

बीते 6 महीने के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 287 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। वहीं, 2 साल में पोजीशनल निवेशकों को यह स्टॉक 355 प्रतिशत का रिटर्न देने में सफल रहा है। पिछले 3 साल में इस कंपनी के शेयरों की कीमतों में 1520 प्रतिशत की उछाल दर्ज की गई।

कंपनी का 52 वीक हाई 1385.80 रुपये और 52 वीक लो लेवल 333.55 रुपये है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें