Multibagger Stock: 6 साल में इस पेनी स्टॉक ने दिया धांसू रिटर्न, बोनस शेयर और स्टॉक स्प्लिट का हुआ फायदा
- Multibagger Stock: एकेआई इंडिया आईपीओ का साइज 3.08 करोड़ रुपये का था। कंपनी का आईपीओ 28 सितंबर से 5 अक्टूबर 2018 तक खुला था। कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड 11 रुपये प्रति शेयर था। कंपनी ने 27 लाख फ्रेश शेयर जारी किए थे। बता दें, यह इश्यू पूरी तरह से फ्रेश शेयरों पर आधारित था।

Multibagger Stock: एसएमई स्टॉक एकेआई इंडिया (AKI India) ने बीते कुछ सालों के दौरान शानदार रिटर्न दिया है। कंपनी ने इस दौरान बोनस शेयर और स्टॉक भी किया है। कंपनी का जब आईपीओ आया था। तब प्राइस बैंड 11 रुपये प्रति शेयर था। कंपनी ने 10000 शेयरों का लॉट बनाया था। 3:10 के हिसाब से निवेशकों को 2022 में बोनस शेयर दिया था। जिसके बाद कंपनी के शेयरों की कुल संख्या बढ़कर 13,000 हो गई थी। 2023 में कंपनी के एक शेयर का बंटवारा 5 हिस्सों में किया गया था। इस स्टॉक स्प्लिट के बाद कंपनी के शेयरों की फेस वैल्यू 65000 हो गई थी।
मौजूदा समय में कंपनी के शेयर 11.29 रुपये के लेवल पर ट्रेड रहे हैं। जब कंपनी का आईपीओ आया था निवेशकों को 1.10 लाख रुपये का दांव लगाना पड़ा था। आज की तारीख में कुल निवेश बढ़कर 7.33 लाख रुपये हो गया है।
2018 में आया था कंपनी का आईपीओ
एकेआई इंडिया आईपीओ का साइज 3.08 करोड़ रुपये का था। कंपनी का आईपीओ 28 सितंबर से 5 अक्टूबर 2018 तक खुला था। कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड 11 रुपये प्रति शेयर था। कंपनी ने 27 लाख फ्रेश शेयर जारी किए थे। बता दें, यह इश्यू पूरी तरह से फ्रेश शेयरों पर आधारित था।
इस मल्टीबैगर स्टॉक का 52 वीक हाई 29.90 रुपये है। कंपनी फरवरी 2024 में इस स्तर पर थी। 52 वीक हाई की तुलना में कंपनी के शेयरों का भाव 62 प्रतिशत तक टूट गया है। वहीं, कंपनी के शेयर 52 वीक लो लेवल से कंपनी के शेयर 21 प्रतिशत चढ़ चुका है।
बीते एक साल के दौरान कंपनी के शेयर बिकवाली का शिकार हुआ है। इस दौरान कंपनी के शेयरों का भाव 63 प्रतिशत तक गिरा है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)