कॉरपोरेट एक्शन के बाद इस शेयर में लगा अपर सर्किट, ₹45 है कीमत
- Vantage Knowledge academy share price: इस कंपनी द्वारा बोनस शेयरों के आवंटन की घोषणा के बाद गुरुवार को 5% का अपर सर्किट लग गया। इस तेजी की वजह से बीएसई पर कंपनी के शेयर ₹44.60 पर पहुंच गए।
Vantage Knowledge academy share price: शेयर बाजार में कई ऐसे स्टॉक हैं जिन्होंने कोविड के बाद मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। जिन निवेशकों ने भी तब सही शेयर पर दांव लगाया होगा, आज मालामाल हो चुके हैं। ऐसा ही एक शेयर वेंटेज नॉलेज एकेडमी है। इस कंपनी द्वारा बोनस शेयरों के आवंटन की घोषणा के बाद गुरुवार को 5% का अपर सर्किट लग गया। इस तेजी की वजह से बीएसई पर कंपनी के शेयर ₹44.60 पर पहुंच गए।
बोनस शेयर की डिटेल
वेंटेज नॉलेज एकेडमी ने पहले 2:1 अनुपात में एक बोनस इश्यू को मंजूरी दी थी, जिसमें मौजूदा शेयरधारकों द्वारा रखे गए प्रत्येक शेयर के लिए दो अतिरिक्त शेयर दिए गए थे। बोनस शेयर की रिकॉर्ड तिथि 5 मार्च थी। इसका मतलब है कि केवल वे शेयरधारक जिनके पास इस रिकॉर्ड तिथि तक शेयर था, वे बोनस शेयर आवंटन के लिए पात्र हैं। 6 मार्च को वेंटेज नॉलेज एकेडमी ने पात्र शेयरधारकों को स्वीकृत अनुपात के अनुसार बोनस शेयर आवंटित किए।
मल्टीबैगर रिटर्न देने वाला शेयर
वैसे तो हाल के महीनों में वेंटेज नॉलेज एकेडमी के शेयर में अस्थिरता आई है लेकिन छह महीनों में इसमें 77% की वृद्धि हुई है। यह शेयर पिछले वर्ष में 609% और पिछले दो वर्षों में 5,700% बढ़ा है। वहीं, पांच साल की अवधि का रिटर्न 9800% का रहा है। दिसंबर 2024 में शेयर की कीमत 90.14 रुपये तक गई थी। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई भी है।
शेयरहोल्डिंग पैटर्न
वेंटेज नॉलेज एकेडमी के शेयरहोल्डिंग पैटर्न की बात करें तो पब्लिक के पास 96.30 फीसदी हिस्सेदारी है। वहीं, प्रमोटर्स हिस्सेदारी 3.70 फीसदी की है। प्रमोटर में राजेश चापशी डेढिया के पास 14,65,000 शेयर या 1.29 फीसदी हिस्सेदारी है।
कंपनी के बारे में
वेंटेज फाइनेंस और बैंकिंग में करियर तलाशने वाले व्यक्तियों को अंतरराष्ट्रीय मानकों की गुणवत्तापूर्ण एजुकेशन प्रोवाइड करने वाला एक प्रमुख संस्थान है। वेबसाइट के मुताबिक इसके 16 प्रोग्राम और 65 फैकल्टी हैं।
बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।