Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़multibagger jsw infrastructure share decline check target price

बिकवाली मोड में है इस कंपनी के शेयर, एक्सपर्ट की पॉजिटिव नजर, कहा- खरीद लो

JSW Infrastructure Ltd share: सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शेयर 1.09% टूटकर 289.90 रुपये पर पहुंच गई। आपको बता दें कि यह कंपनी अडानी पोर्ट्स के बाद भारत में दूसरा सबसे बड़ा पोर्ट ऑपरेटर है।

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तानSat, 3 May 2025 08:25 PM
share Share
Follow Us on
बिकवाली मोड में है इस कंपनी के शेयर, एक्सपर्ट की पॉजिटिव नजर, कहा- खरीद लो

JSW Infrastructure Ltd share: बीते शुक्रवार को पोर्ट सेक्टर के कारोबार से जुड़ी कंपनी-JSW इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर बिकवाली मोड में नजर आए लेकिन इसको लेकर एक्सपर्ट पॉजिटिव नजर आ रहे हैं। ज्यादातर ब्रोकरेज फर्म का अनुमान है कि शेयर की कीमत 350 रुपये के पार पहुंच गई है। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शेयर 1.09% टूटकर 289.90 रुपये पर पहुंच गई। आपको बता दें कि यह कंपनी अडानी पोर्ट्स के बाद भारत में दूसरा सबसे बड़ा पोर्ट ऑपरेटर है।

क्या कहना है एक्सपर्ट का?

JSW इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर पर नजर रखने वाले विश्लेषकों का मानना ​​है कि वॉल्यूम ग्रोथ, कैपेक्स प्लान और स्वस्थ वित्तीय विकास के दम पर कंपनी लंबी अवधि में मजबूत वृद्धि के लिए तैयार है। JSW इंफ्रास्ट्रक्चर ने वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही के दौरान नेट प्रॉफिट में 56 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 515.58 करोड़ रुपये की वृद्धि दर्ज की। वहीं, परिचालन से इसका राजस्व 17 प्रतिशत बढ़कर 1,283.18 करोड़ रुपये हो गया। एबिटा 7 प्रतिशत बढ़कर 730 करोड़ रुपये हो गया, जबकि मार्जिन 53.2 प्रतिशत पर मजबूत बना हुआ है।

शेयर का टारगेट प्राइस

नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज के मुताबिक जेएसडब्ल्यू इंफ्रा के शेयर पर 'खरीदें' रेटिंग दी है। इसके साथ ही शेयर का टारगेट प्राइस 360 रुपये है। वहीं, मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने कहा कि JSW इंफ्रा ने वित्त वर्ष 25 का समापन कार्गो वॉल्यूम, राजस्व और मुनाफे में मजबूत वृद्धि के साथ किया। कंपनी ने 370 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ 'खरीदें' रेटिंग दी। कंपनी के मुताबिक हमें उम्मीद है कि जेएसडब्ल्यू इंफ्रा अपने बाजार को मजबूत करेगी, जिससे वित्त वर्ष 2025-27 के दौरान 13 प्रतिशत वॉल्यूम सीएजीआर की वृद्धि होगी।

2023 में आया आईपीओ

बता दें कि जेएसडब्ल्यू इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड का आईपीओ 25 सितंबर 2023 को खुला था और 27 सितंबर 2023 को बंद हुआ। यह आईपीओ ₹2800 करोड़ का था, जिसमें शेयर का इश्यू प्राइस ₹119 था।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।
अगला लेखऐप पर पढ़ें