Notification Icon
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Multibagger IPO Bondada Engineering Share surges continuously bag order from bharti airtel stock price rs 620

IPO में ₹75 था भाव, लगातार तेजी के बाद ₹3400 पहुंच गया था दाम, फिर 10 हिस्सों में बंटा शेयर, अब भी तेजी थमने का नाम नहीं

  • Bondada Engineering Limited Share: बोंडाडा इंजीनियरिंग के शेयर आज बुधवार को कारोबार के दौरान फोकस में रहे। कंपनी के शेयर आज 4.1% चढ़कर 620 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानWed, 18 Sep 2024 01:38 PM
share Share
पर्सनल लोन

Bondada Engineering Limited Share: बोंडाडा इंजीनियरिंग के शेयर आज बुधवार को कारोबार के दौरान फोकस में रहे। कंपनी के शेयर आज 4.1% चढ़कर 620 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक नया ऑर्डर है। दरअसल, बोंडाडा इंजीनियरिंग की सहायक कंपनी को भारती एयरटेल से 8 मीटर पोल की सप्लाई के लिए 10.20 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। बोंडाडा इंजीनियरिंग ने कहा कि उसे भारती एयरटेल से हरियाणा में मीटर पोल की सप्लाई करने का ऑर्डर मिला है। बता दें कि कंपनी के शेयर इसी महीने की शुरुआत में 1:10 के रेशियो में स्प्लिट हुए हैं। तब इस शेयर की कीमत 3400 रुपये तक पहुंच गई थी।

क्या है डिटेल

कंपनी ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, "हम स्टॉक एक्सचेंज को सूचित करना चाहते हैं कि बोंडाडा इंजीनियरिंग की सहायक कंपनियों में से एक बोंडाडा ग्रीन इंजीनियरिंग को भारती एयरटेल से वर्क ऑर्डर मिला है।" कंपनी ने कहा कि इस सौदे में 8 मीटर ऊंचाई वाले पोल की सप्लाई शामिल है, प्रत्येक का वजन 82 किलोग्राम है और इसमें जीआई पोल के लिए केबल जीबीपीए के लिए प्लेट, ब्रैकेट, क्रॉस सेक्शन शामिल है। इसके अलावा 6 मीटर ऊंचाई वाले जीआई पोल की आपूर्ति भी शामिल है, प्रत्येक का वजन 60 किलोग्राम है।''

 

ये भी पढ़े:₹21 से ₹282 पर आया शेयर, शेयर पर टूटे निवेशक, कंपनी ने किया कर्ज कम होने का ऐलान
ये भी पढ़े:इस कंपनी ने किया बड़ा ऐलान, शेयर पर टूटे निवेशक, ₹84 पर आया भाव

₹75 पर आया था IPO

बोंडाडा इंजीनियरिंग का आईपीओ पिछले ही साल ₹75 पर आया था। एक साल में स्टॉक ने 1,998% का शानदार रिटर्न दिया है। अकेले अगस्त महीने में बीएसई पर स्टॉक में 21.07% की बढ़ोतरी हुई थी। जबकि साल-दर-साल स्टॉक में 724.74% की भारी बढ़ोतरी हुई। जनवरी 2024 की शुरुआत में स्टॉक 417.10 रुपये के स्तर पर था।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें