16 पैसे से 53 रुपये के पार पहुंचा यह मल्टीबैगर, 33000% उछला शेयर का भाव
- मल्टीबैगर कंपनी हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स के शेयर पिछले 5 साल में 33181% चढ़ गए हैं। कंपनी के शेयर इस अवधि में 16 पैसे से बढ़कर 53 रुपये के पार जा पहुंचे हैं। पिछले एक साल में कंपनी के शेयरों में 295% का उछाल आया है।
मल्टीबैगर स्टॉक हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स में कमजोर बाजार में भी धुआंधार तेजी आई है। हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स के शेयर सोमवार को BSE में 5 पर्सेंट चढ़कर 53.25 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों में यह उछाल सितंबर 2024 तिमाही के नतीजों के बाद आया है। हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स के शेयर पिछले 5 साल में 33000 पर्सेंट से अधिक उछल गए हैं। मल्टीबैगर कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 63.90 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 13.30 रुपये है।
16 पैसे से 53 रुपये के पार पहुंच गए कंपनी के शेयर
हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स (Hazoor Multi Projects) के शेयरों में पिछले 5 साल में गजब की तेजी आई है। कंपनी के शेयर पिछले 5 साल में 33181 पर्सेंट चढ़ गए हैं। कंपनी के शेयर 19 नवंबर 2019 को 16 पैसे पर थे। कंपनी के शेयर 18 नवंबर 2024 को 53.25 रुपये पर जा पहुंचे हैं। पिछले 4 साल में हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स के शेयरों में 29483 पर्सेंट का उछाल आया है। कंपनी के शेयर 20 नवंबर 2020 को 18 पैसे पर थे। हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स के शेयर 18 नवंबर 2024 को 53 रुपये के ऊपर बंद हुए हैं। कंपनी का मार्केट कैप भी 1045 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है।
एक साल में 295% उछल गए कंपनी के शेयर
हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स (Hazoor Multi Projects) के शेयर पिछले एक साल में 295 पर्सेंट चढ़ गए हैं। कंपनी के शेयर 20 नवंबर 2023 को 13.47 रुपये पर थे। हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स के शेयर 18 नवंबर 2024 को 53 रुपये के ऊपर बंद हुए हैं। इस साल अब तक हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स के शेयरों में 55 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है। वहीं, पिछले 6 महीने में कंपनी के शेयरों में 50 पर्सेंट का उछाल आया है। पिछले 4 महीने में कंपनी के शेयर 61 पर्सेंट से अधिक चढ़ गए हैं। कंपनी के शेयर 18 जुलाई 2024 को 32.98 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 18 नवंबर 2024 को 53.25 रुपये पर बंद हुए हैं।
सितंबर तिमाही में कंपनी को हुआ 4.65 करोड़ रुपये का प्रॉफिट
हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स को चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में स्टैंडअलोन बेसिस पर 4.65 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही (जून 2024 तिमाही) में कंपनी को 7.86 लाख रुपये का मुनाफा हुआ था। हालांकि, सालाना आधार पर कंपनी के मुनाफे में 66 पर्सेंट की गिरावट आई है। एक साल पहले की समान अवधि में हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स को 13.80 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।