Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़mukesh ambani ril viacom18 and disney complete merger to create a 70352 cr rs joint venture

रिलायंस ने पूरी की ₹70352 करोड़ की डील, एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में बढ़ेगा दबदबा

  • इस ज्वाइंट वेंचर में रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अपनी वृद्धि के लिए 11,500 करोड़ रुपये (1.4 अरब डॉलर) का निवेश किया है। रिलायंस इंडस्ट्रीज के पास ज्वाइंट वेंचर में 16.34 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तानThu, 14 Nov 2024 06:53 PM
share Share

मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज ने एंटरटेनमेंट सेक्टर की सबसे बड़ी डील पूरी कर ली है। कंपनी ने अपनी मीडिया परिसंपत्तियों का ग्लोबल मीडिया हाउस वॉल्ट डिज्नी के भारतीय कारोबार के साथ विलय पूरा किया है। इससे 70,352 करोड़ रुपये का नया ज्वाइंट वेंचर अस्तित्व में आएगा। इस ज्वाइंट वेंचर में रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अपनी वृद्धि के लिए 11,500 करोड़ रुपये (1.4 अरब डॉलर) का निवेश किया है।

नीता अंबानी के पास कमान

डील पूरा होने के साथ ज्वाइंट वेंचर का नियंत्रण रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल) के पास रहेगा। रिलायंस इंडस्ट्रीज के पास ज्वाइंट वेंचर में 16.34 प्रतिशत हिस्सेदारी है, जबकि इसकी सब्सिडयरी वायकॉम 18 के पास 46.82 प्रतिशत और डिज्नी के पास शेष 36.84 प्रतिशत हिस्सेदारी है। वहीं, इसकी चेयरपर्सन नीता अंबानी होंगी। इसके अलावा उदय शंकर ज्वाइंट वेंचर के वाइस चेयरमैन होंगे।

मिल चुकी है जरूरी मंजूरियां

वायकॉम 18 मीडिया और वॉल्ट डिज्नी कंपनी को वायकॉम 18 के मीडिया और जियोसिनेमा कारोबार के स्टार इंडिया में विलय के लिए भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई), राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) जैसे प्राधिकरण से आवश्यक मंजूरियां पहले ही मिल चुकी हैं।

26,000 करोड़ रुपये का राजस्व

यह ज्वाइंट वेंचर भारत की सबसे बड़ी मीडिया और मनोरंजन कंपनियों में से एक होगा, जिसका मार्च, 2024 में समाप्त पिछले वित्त वर्ष (2023-24) के लिए संयुक्त राजस्व लगभग 26,000 करोड़ रुपये (3.1 अरब डॉलर) था। ज्वाइंट वेंचर के तहत 100 से ज्यादा टीवी चैनल हैं और यह सालाना 30,000 घंटे से ज्यादा के टीवी मनोरंजन कंटेंट तैयार करता है। जियोसिनेमा और हॉटस्टार डिजिटल मंच का कुल ग्राहक आधार पांच करोड़ से ज़्यादा है। इस ज्वाइंट वेंचर में क्रिकेट, फुटबॉल और दूसरे खेलों के खेल अधिकारों का पोर्टफोलियो है।

मुकेश अंबानी ने क्या कहा

इस डील पर रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने कहा कि इस ज्वाइंट वेंचर के गठन के साथ भारतीय मीडिया, मनोरंजन उद्योग एक परिवर्तनकारी युग में प्रवेश कर रहा है। उन्होंने कहा कि मैं संयुक्त उद्यम के भविष्य को लेकर बहुत उत्साहित हूं और इसकी सफलता की कामना करता हूं।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें