Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़mukesh ambani ril result board recommended a final dividend of 5 rs 50 paisa per share

हर शेयर पर 5.50 रुपये देगी मुकेश अंबानी की रिलायंस, प्रॉफिट में हुआ है इजाफा

मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के बोर्ड ने वित्त वर्ष 25 के लिए 5.50 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड देने की सिफारिश की है। मतलब ये हुआ कि रिलायंस के शेयरहोल्डर्स को हर शेयर पर 5.50 रुपये मिलेंगे।

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तानFri, 25 April 2025 08:45 PM
share Share
Follow Us on
हर शेयर पर 5.50 रुपये देगी मुकेश अंबानी की रिलायंस, प्रॉफिट में हुआ है इजाफा

मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने जनवरी-मार्च तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। इस तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 2.4 प्रतिशत बढ़कर 19,407 करोड़ रुपये रहा। अगर प्रति शेयर के हिसाब से देखें तो रिलायंस का मुनाफा 14.34 रुपये का रहा। इससे एक साल पहले की समान अवधि में रिलायंस का मुनाफा 18,951 करोड़ रुपये यानी 14 रुपये प्रति शेयर था। कंपनी का परिचालन राजस्व तिमाही में बढ़कर 2.6 लाख करोड़ रुपये हो गया जबकि जनवरी-मार्च 2024 में यह 2.4 लाख करोड़ रुपये था।

डिविडेंड का ऐलान

रिलायंस के बोर्ड ने वित्त वर्ष 25 के लिए 5.50 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड देने की सिफारिश की है। इसका मतलब ये हुआ कि रिलायंस के शेयरहोल्डर्स को हर शेयर पर 5.50 रुपये मिलेंगे। डिविडेंड के अलावा रिलायंस के बोर्ड ने एक या एक से अधिक किस्तों में बांड के जरिए 25,000 करोड़ रुपये जुटाने को मंजूरी दी है।

मार्केट कैप के लिहाज से देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस के शेयर 1300 रुपये के स्तर पर हैं। शुक्रवार को शेयर मामूली गिरावट के साथ लाल निशान पर बंद हुए। इसी 7 अप्रैल को शेयर ने 1,115.55 रुपये के निचले स्तर को टच किया था। यह शेयर के 52 हफ्ते का लो भी है। वर्तमान में कंपनी का मार्केट कैप 17,59,276.14 करोड़ रुपये है।

कंपनी का कर्ज बढ़ा

31 मार्च 2025 को मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज का नेट डेब्ट यानी कर्ज पिछले साल के मुकाबले थोड़ा बढ़ा है। पिछली मार्च के मुकाबले नेट डेब्ट ₹117,083 करोड़ ज्यादा रहा। इसके साथ ही रिलायंस इंडस्ट्रीज ₹10 लाख करोड़ से अधिक की कुल इक्विटी पार करने वाली पहली भारतीय कंपनी बन गई।

जियो के तिमाही नतीजे

मार्च 2025 तिमाही में जियो प्लेटफॉर्म्स का EBIDTA साल-दर-साल 18.5% बढ़कर ₹17,016 करोड़ हो गया। तिमाही के दौरान जियो का नेट प्रॉफिट साल-दर-साल 25.7% बढ़कर ₹7,022 करोड़ दर्ज किया गया। तिमाही के दौरान जियो ने 61 लाख नेट कस्टमर जोड़े। 31 मार्च 2025 को जियो के कस्टमर्स की संख्या 48 करोड़ 82 लाख रही, जिसमें 19 करोड़ 10 लाख ट्रू5जी ग्राहक शामिल हैं।

रिलायंस रिटेल का हाल

रिलायंस रिटेल ने FY25 में ₹3,30,870 करोड़ का ग्रॉस राजस्व दर्ज किया, जो पिछले वर्ष के मुकाबले 7.9% ज्यादा है। मार्च 2025 तिमाही में रिटेल ने ₹88,620 करोड़ का राजस्व दर्ज किया, जो साल-दर-साल 15.7% अधिक है। तिमाही के दौरान रिलायंस रिटेल की कंज्यूमर ब्रैंड्स भारत में सबसे तेजी से बढ़ने वाली FMCG कंपनी बन गईं हैं। रिलायंस रिटेल के मार्च तिमाही एबिटा साल-दर-साल 14.3% बढ़कर ₹6711 करोड़ हो गया। रिलायंस रिटेल व्यवसाय ने 1,085 नए स्टोर खोले, कुल स्टोर्स की संख्या 19,340 तक जा पहुंची हैं, ये स्टोर कुल 7 करोड़ 74 लाख वर्ग-फीट में फैले हैं।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।
अगला लेखऐप पर पढ़ें