Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़mukesh ambani penny stock den networks share gain 3 percent recover from 52 week low

अंबानी के ₹40 वाले शेयर पर टूट पड़े निवेशक, 52 वीक लो से रिकवरी मोड में भाव

  • इस तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 14.6% साल-दर-साल (YoY) की गिरावट के साथ ₹40.3 करोड़ पर आ गया। पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में डेन नेटवर्क्स ने ₹47.2 करोड़ का प्रॉफिट कमाया था।

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तानSat, 18 Jan 2025 05:06 PM
share Share
Follow Us on

Den Networks Share: मुकेश अंबानी की कई ऐसी कंपनियां हैं जो बाजार में लिस्टेड तो हैं लेकिन उनके शेयर की कीमत 50 रुपये से कम है। ऐसा ही एक शेयर-डेन नेटवर्क्स लिमिटेड है। बीते शुक्रवार को बाजार में बिकवाली के बावजूद इस शेयर को खरीदने की लूट सी मच गई। बता दें कि सेंसेक्स शुक्रवार को 423 अंक टूटकर बंद हुआ था। इसी, तरह निफ्टी में भी बड़ी गिरावट आई थी

40 रुपये के स्तर पर है शेयर

सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन डेन नेटवर्क्स लिमिटेड के शेयर में 2.46% उछाल आया और भाव 40.43 रुपये पर पहुंच गया। ट्रेडिंग के दौरान शेयर 40.55 रुपये के स्तर तक गया था। शेयर का 52 वीक लो 39.46 रुपये है, जो इसी साल 14 जनवरी को था। इस लिहाज से कह सकते हैं कि शेयर एक बार फिर रिकवरी मोड में है। शेयर के 52 वीक हाई की बात करें तो 65.03 रुपये है। यह भाव पिछले साल फरवरी महीने में था।

कैसे रहे दिसंबर तिमाही के नतीजे

केबल टीवी सर्विस प्रोवाइडर डेन नेटवर्क्स लिमिटेड ने सोमवार (13 जनवरी) को 31 दिसंबर, 2024 को समाप्त तीसरी तिमाही के नतीजे जारी किए। इस तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 14.6% साल-दर-साल (YoY) की गिरावट के साथ ₹40.3 करोड़ पर आ गया। पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में डेन नेटवर्क्स ने ₹47.2 करोड़ का प्रॉफिट कमाया था। परिचालन से कंपनी का राजस्व पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में ₹273 करोड़ के मुकाबले 4.5% गिरकर ₹260.7 करोड़ हो गया।

परिचालन स्तर पर इस वित्तीय वर्ष की तीसरी तिमाही में एबिटा 32% कम होकर ₹27.6 करोड़ हो गया, जो पिछले वित्तीय वर्ष की इसी अवधि में ₹40.6 करोड़ था। तिमाही में एबिटा मार्जिन 10.6% रहा, जबकि एक साल पहले की अवधि में यह 14.9% था।

अंबानी का बड़ा दांव

मुकेश अंबानी की रिलायंस का डेन नेटवर्क्स में बड़ा दांव है। शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक प्रमोटर के पास हिस्सेदारी 74.90 फीसदी है। इसके प्रमोटर ग्रुप में रिलायंस इंडस्ट्रीज इन्वेस्टमेंट्स एंड होल्डिंग्स लिमिटेड शामिल है। इसके अलावा रिलायंस की ही कंपनी- जियो फ्यूचरिस्टिक डिजिटल होल्डिंग्स, नेटवर्क 18 मीडिया एंड की हिस्सेदारी है। वहीं, रिलायंस वेंचर्स लिमिटेड और जियो टेलीविजन डिस्ट्रीब्यूशन होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड का भी कंपनी पर दांव है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें