₹300 के पार जाएगा मुकेश अंबानी का यह शेयर! कंपनी ने जारी किए तिमाही नतीजे
- जेएम फाइनेंशियल की रिपोर्ट के मुताबिक जियो फाइनेंशियल सर्विसेज निफ्टी50 इंडेक्स में एंट्री ले सकती है। इस बदलाव की घोषणा फरवरी 2025 में होने वाली है, जो 31 मार्च 2025 से प्रभावी होगी।
Jio Financial share price: मुकेश अंबानी की जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड ने दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। इस तिमाही में कंपनी का मुनाफा 295 करोड़ रुपये पर स्थिर रहा। कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 294 करोड़ रुपये का मुनाफा अर्जित किया था। तिमाही नतीजों में बड़े बदलाव नहीं होने के बावजूद शेयर को लेकर एक्सपर्ट बुलिश हैं। अनुमान है कि एक बार फिर यह शेयर 300 रुपये के स्तर को पार कर जाएगा।
कंपनी की कुल आय
दिसंबर तिमाही में कुल आय बढ़कर 449 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 414 करोड़ थी। कुल खर्च में भी सालाना आधार पर वृद्धि देखी गई। यह बढ़कर 131 करोड़ रुपये हो गया जो एक साल पहले इसी तिमाही में 99 करोड़ रुपये था। दिसंबर को समाप्त नौ महीनों के दौरान कंपनी का नेट प्रॉफिट मामूली रूप से सुधरकर 1,296 करोड़ रुपये हो गया, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में 1,294 करोड़ रुपये था।
शेयर का परफॉर्मेंस
बीते शुक्रवार को जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर की बात करें तो 0.70 % बढ़कर 278.75 रुपये पर बंद हुआ। ट्रेडिंग के दौरान शेयर 275.70 रुपये के निचले स्तर पर पहुंच गया। अप्रैल 2024 में शेयर 394.70 रुपये के उच्चतम स्तर तक पहुंच गया। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई है।
शेयर का टारगेट प्राइस
केआर चोकसी फिनसर्व ने जियो फाइनेंशियल सर्विस के शेयर के लिए 345 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। इस शेयर को 'होल्ड' रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने कहा कि इसके कवरेज के तहत कंपनी के लिए संपत्ति की गुणवत्ता चिंताजनक रहने की संभावना है।
कंपनी को मिलने वाली है गुड न्यूज
जेएम फाइनेंशियल की रिपोर्ट के मुताबिक जियो फाइनेंशियल सर्विसेज निफ्टी50 इंडेक्स में एंट्री ले सकती है। इस बदलाव की घोषणा फरवरी 2025 में होने वाली है, जो 31 मार्च 2025 से प्रभावी होगी। अगर जियो फाइनेंशियल सर्विसेज को निफ्टी 50 में शामिल किया जाता है तो बड़े निवेश की संभावना है। अनुमान है कि जियो फाइनेंशियल सर्विसेज को 356 मिलियन डॉलर का निवेश मिल सकता है। बता दें कि निफ्टी 50 में जियो फाइनेंशियल के अलावा जोमैटो के भी शामिल होने की उम्मीद है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।