Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़mukesh ambani led alok industries share gain near 5 percent reason and other detail is here

₹16 के शेयर को खरीदने कीे लूट, 5% उछला भाव, मुकेश अंबानी की है कंपनी

सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन जब बाजार में सुस्ती का माहौल था तब इस कंपनी के शेयर भारी डिमांड में थे। ट्रेडिंग के दौरान इस कंपनी के शेयर 16.32 रुपये की पिछली क्लोजिंग के मुकाबले 5 फीसदी चढ़ गए।

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तानThu, 8 May 2025 02:00 PM
share Share
Follow Us on
₹16 के शेयर को खरीदने कीे लूट, 5% उछला भाव, मुकेश अंबानी की है कंपनी

मुकेश अंबानी की कई ऐसी कंपनियां हैं जो शेयर बाजार में लिस्टेड हैं। इनमें से एक कंपनी आलोक इंडस्ट्रीज भी है। सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन जब बाजार में सुस्ती का माहौल था तब इस कंपनी के शेयर भारी डिमांड में थे। ट्रेडिंग के दौरान इस कंपनी के शेयर 16.32 रुपये की पिछली क्लोजिंग के मुकाबले 5 फीसदी चढ़ गए। इस दौरान शेयर की कीमत 17.49 रुपये तक पहुंच गई। 7 अप्रैल 2025 में शेयर 13.90 रुपये के निचले स्तर पर आ गया। यह शेयर के 52 हफ्ते का लो है। पिछले साल जून महीने में शेयर 29.97 रुपये तक पहुंच गया। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई है।

कैसे रहे मार्च तिमाही के नतीजे

मार्च तिमाही के नतीजे की बात करें तो आलोक इंडस्ट्रीज लिमिटेड को 74.47 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है। एक साल पहले की इसी तिमाही में घाटा 215.93 करोड़ रुपये था। मार्च तिमाही में सेल्स 35.14% गिरकर 952.96 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले की इसी तिमाही में सेल्स 1469.31 करोड़ रुपये था।

शेयरहोल्डिंग पैटर्न की डिटेल

शेयरहोल्डिंग पैटर्न की बात करें तो मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज के पास मार्च 2025 तिमाही के अंत तक आलोक इंडस्ट्रीज में 1,98,65,33,333 शेयर थे। यह 40.01 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर है। वहीं, जेएम फाइनेंशियल एसेट रिकंस्ट्रक्शन लिमिटेड के पास कंपनी में 1,73,73,11,844 शेयर या 34.99 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। रिलायंस और जेएम फाइनेंशियल, दोनों ही कंपनी के प्रमोटर, प्रमोटर समूह श्रेणी में आते हैं। पब्लिक शेयरहोल्डर्स में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों के पास मार्च तिमाही तक 11,90,49,288 शेयर या 2.40 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

आलोक इंडस्ट्रीज के बारे में

मुकेश अंबानी की कंपनी मुख्य रूप से कपड़ा निर्माण में लगी हुई है, जिसमें मेंटेनेंस और पैकिंग गतिविधियां शामिल हैं। फर्म के सिलवासा, वापी, नवी मुंबई और भिवंडी में चार मैन्युफैक्चरिंग प्लेस हैं। यह अमेरिका, यूरोप, लैटिन अमेरिका, एशिया और अफ्रीका के 90 से अधिक देशों को निर्यात भी कर रही है। कंपनी की कपास और पॉलिएस्टर दोनों क्षेत्रों में मजबूत उपस्थिति है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।
अगला लेखऐप पर पढ़ें