Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Mukesh ambani Jio Financial Services and BlackRock in talks with for India private credit venture

अब कंपनियों को लोन बाटेंगे अंबानी, US की कंपनी से डील की तैयारी

  • Mukesh Ambani News: दुनिया की सबसे बड़ी एसेट मैनेजर कंपनी ब्लैकरॉक इंक और मुकेश अंबानी की Jio फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के बीच एक बड़ी डील की तैयारी चल रही है। दोनों फर्म एक प्राइवेट क्रेडिट वेंचर स्थापित करने की योजना बना रहे हैं।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानThu, 17 Oct 2024 12:45 PM
share Share

Mukesh Ambani News: दुनिया की सबसे बड़ी एसेट मैनेजर कंपनी ब्लैकरॉक इंक और मुकेश अंबानी की जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के बीच एक बड़ी डील की तैयारी चल रही है। दोनों फर्म एक प्राइवेट क्रेडिट वेंचर स्थापित करने की योजना बना रहे हैं। इसका उद्देश्य डायरेक्‍ट लेंड‍िंग के बढ़ते अपॉर्च्युनिटी का फायदा उठाना है। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि नए वेंचर में दोनों कंपनियों की 50-50 फीसदी हिस्सेदारी होगी। ये कंपनी बड़ी कंपनियों से लेकर स्टार्टअप तक को लोन प्रोवाइड कराएगी। अगर यह डील फाइनल होती है तो दोनों कंपनियों के बीच तीसरा वेंचर होगा। बता दें कि दोनों कंपनियां एसेट मैनेजमेंट और स्टॉक ब्रोकिंग में हाथ मिला चुकी हैं। हालांकि, इस डील को लेकर फिलहाल ब्लैक रॉक और ज‍ियो फाइनेंश‍ियल ने कुछ भी टिप्पणी करने से मना किया है।

ये भी पढ़ें:सुस्त लिस्टिंग के मिनटों बाद शेयर पर टूटे निवेशक, ₹82 भाव, 218 गुना लगा था दांव

क्या है डिटेल

बता दें कि भारत एशिया में प्राइवेट क्रेडिट के लिए एक ब्राइट स्पॉट रहा है। अपोलो ग्लोबल मैनेजमेंट, सेर्बेरस कैपिटल मैनेजमेंट एलपी और वर्डे पार्टनर्स जैसी ग्लोबल कंपनियां लोकल कंपनियों की बढ़ती फंडिंग जरूरतों को पूरा करने के लिए कारोबार को आगे बढ़ा रही हैं। ईवाई की एक रिपोर्ट के अनुसार, 2024 की पहली छमाही में दक्षिण एशियाई देश में प्राइवेट क्रेडिट इनवेस्टमेंट रिकॉर्ड 6 अरब डॉलर तक पहुंच गया है।

ज‍ियो फाइनेंश‍ियल के शेयरों के हाल

कंपनी के शेयर आज गुरुवार को 331.40 रुपये पर पहुंच गए। पिछले पांच साल दिन में यह शेयर 4% और महीनेभर में यह शेयर 7% गिर गया है। छह महीने में यह शेयर 13% गिरा है। हालांकि, इस साल अब तक यह शेयर 42% चढ़ गया है। सालभर में इस शेयर में 50% तक चढ़ गया है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें