Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़mukesh ambani jio financial in talks with allianz se to set up insurance jv in india

बजाज से टूटेगी पार्टनरशिप, अंबानी से हो रही बात, जर्मन कंपनी का बड़ा प्लान

  • बीते दिनों बजाज फिनसर्व ने कहा कि उसकी विदेशी ज्वाइंट वेंचर साझेदार जर्मनी की आलियांज एसई जीवन और साधारण बीमा ज्वाइंट वेंचर से बाहर निकलने पर सक्रियता से विचार कर रही हैं।

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तानWed, 23 Oct 2024 07:43 PM
share Share

Jio Financial news: अरबपति मुकेश अंबानी की कंपनी जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड ने भारत में एक इंश्योरेंस पार्टनरशिप स्थापित करने के लिए आलियांज एसई के साथ बातचीत की है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया कि चर्चा शुरुआती चरण में है और दोनों पक्ष योजना पर आगे नहीं बढ़ने का भी फैसला कर सकते हैं। जियो फाइनेंशियल के एक प्रवक्ता ने कहा कि कंपनी अटकलों पर टिप्पणी करने में असमर्थ है। प्रवक्ता ने कहा- जब भी इस तरह का कुछ डेवलपमेंट होगा तो हम अपने दायित्वों के अनुसार आवश्यक जानकारी साझा करेंगे।

बजाज से टूट रही पार्टनरशिप

बहरहाल, यह खबर ऐसे समय में आई जब बजाज फिनसर्व और आलियांज एसई की पार्टनरशिप टूटने की कगार पर है। बीते दिनों बजाज फिनसर्व ने कहा कि उसकी विदेशी ज्वाइंट वेंचर साझेदार जर्मनी की आलियांज एसई जीवन और साधारण बीमा ज्वाइंट वेंचर से बाहर निकलने पर सक्रियता से विचार कर रही हैं। बजाज आलियांज लाइफ इंश्योरेंस और बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस दोनों में आलियांज की 26 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

आलियांज ने बजाज को संकेत दिया है कि अपनी रणनीतिक प्राथमिकताओं को देखते हुए वह जीवन, साधारण बीमा ज्वाइंट वेंचर से बाहर निकलने पर सक्रियता से विचार कर रही है। चर्चाएं प्रारंभिक चरण में हैं और इस संबंध में कंपनी या उसकी बीमा सब्सिडयरी कंपनियों के निदेशक मंडल के समक्ष कोई प्रस्ताव अभी पेश नहीं किया गया है। ऐसी खबरें हैं कि मूल्यांकन को लेकर दोनों इकाइयों के बीच मतभेद रहे हैं।

कितना बड़ा दबदबा

बता दें कि बजाज आलियांज जनरल इंश्योरंस प्रीमियम के आधार पर देश में तीसरी सबसे बड़ी कंपनी है। बजाज आलियांज लाइफ इंश्योरेंस शीर्ष 10 बीमा कंपनियों में शामिल है, जिसकी प्रबंधन के तहत परिसंपत्तियां 31 मार्च, 2024 तक एक लाख करोड़ रुपये थीं। वहीं, जियो फाइनेंशियल की लीडरशिप अनुभवी बैंकर केवी कामथ के पास है। उनके पास पहले से ही बैंकिंग और ब्रोकिंग का अनुभव है। इसके अलावा जियो ने एसेट प्रबंधन व्यवसाय शुरू करने के लिए ब्लैकरॉक इंक के साथ साझेदारी की है।

शेयर का हाल

जियो फाइनेंशियल के शेयर की बात करें तो यह 0.16% बढ़कर 314.85 रुपये पर पहुंच गया है। ट्रेडिंग के दौरान शेयर की कीमत 321.35 रुपये के स्तर तक पहुंच गई। शेयर के 52 हफ्ते के हाई की बात करें तो 394.70 रुपये है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें