mukesh ambani firm jio financial services invests 1000 crore rs in subsidiary jio finance अंबानी की कंपनी ने अपने ही फर्म में किया बड़ा निवेश, शेयर में हलचल, ₹225 है भाव, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़mukesh ambani firm jio financial services invests 1000 crore rs in subsidiary jio finance

अंबानी की कंपनी ने अपने ही फर्म में किया बड़ा निवेश, शेयर में हलचल, ₹225 है भाव

  • जियो फाइनेंशियल सर्विसेज ने गुरुवार को कहा कि उसने अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी जियो फाइनेंस लिमिटेड में 1,000 करोड़ रुपये का निवेश किया है।

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तानThu, 27 March 2025 08:12 PM
share Share
Follow Us on
अंबानी की कंपनी ने अपने ही फर्म में किया बड़ा निवेश, शेयर में हलचल, ₹225 है भाव

Jio Financial Services share: मुकेश अंबानी की कंपनी जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड ने अपनी ही कंपनी में 1000 करोड़ रुपये निवेश का ऐलान किया है। जियो फाइनेंशियल सर्विसेज ने गुरुवार को कहा कि उसने अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी जियो फाइनेंस लिमिटेड (JFL) में 1,73,77,412 इक्विटी शेयरों के लिए 1,000 करोड़ रुपये का निवेश किया है। इस पूंजी निवेश से JFL के कारोबारी परिचालन को मदद मिलेगी।

JPBL में 85 करोड़ रुपये का निवेश

इसके अलावा जियो फाइनेंशियल सर्विसेज ने 10 रुपये के 8.5 करोड़ इक्विटी शेयरों की सब्सक्रिप्शन लेकर जियो पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (JPBL) में 85 करोड़ रुपये का निवेश किया है। पूंजी निवेश का उद्देश्य JPBL के कॉमर्शियल संचालन को समर्थन देना है। इस निवेश के बाद JPBL में जियो फाइनेंशियल की हिस्सेदारी 82.17% से बढ़कर 85.04% हो गई है।

कैसे रहे दिसंबर तिमाही के नतीजे

दिसंबर तिमाही में जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के प्रॉफिट में मामूली उछाल आया और यह साल-दर-साल (YoY) 0.3% बढ़कर ₹294 करोड़ हो गया। पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में जियो फाइनेंशियल सर्विसेज ने ₹293 करोड़ का मुनाफा दर्ज किया था। कंपनी का परिचालन राजस्व 6% बढ़कर ₹438 करोड़ हो गया, जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह ₹413 करोड़ था। दिसंबर को समाप्त नौ महीनों के दौरान, कंपनी का मुनाफा मामूली रूप से सुधरकर 1,296 करोड़ रुपये हो गया, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में 1,294 करोड़ रुपये था।

शेयर का हाल

बीएसई पर जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के शेयर ₹3.50 या 1.57% की बढ़त के साथ ₹225.90 पर बंद हुए। अब शुक्रवार को शेयर का परफॉर्मेंस कैसा रहेगा, यह देखना अहम है। बता दें कि शेयर 3 मार्च 2025 को 198.60 रुपये के निचले स्तर पर था। यह शेयर के 52 हफ्ते का लो है। अप्रैल 2024 में यह शेयर 394.70 रुपये के उच्चतम स्तर पर गया। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई है।

जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।