Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Mukesh ambani backed Alok Industries Ltd Share hits new down 52 week 15 rupees

मुकेश अंबानी के निवेश वाली इस कंपनी का बुरा हाल, ₹15 के रिकॉर्ड लो पर आया शेयर, लगातार घाटे में कंपनी

  • कपड़ा कंपनी ने 31 दिसंबर, 2024 को समाप्त तिमाही के लिए ₹273 करोड़ का समेकित शुद्ध घाटा दर्ज किया, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में ₹229.92 करोड़ का घाटा हुआ था। कंपनी का रेवेन्यू इसी तिमाही में ₹1,253.03 करोड़ से 31.06 प्रतिशत घटकर ₹863.86 करोड़ हो गया।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानTue, 18 Feb 2025 07:06 PM
share Share
Follow Us on
मुकेश अंबानी के निवेश वाली इस कंपनी का बुरा हाल, ₹15 के रिकॉर्ड लो पर आया शेयर, लगातार घाटे में कंपनी

Alok Industries Ltd Share: शेयर बाजार में लगातार गिरावट के बीच मुकेश अंबानी की स्वामित्व वाली कंपनी आलोक इंडस्ट्रीज के शेयर आज मंगलवार को कारोबार के दौरान 52 वीक के नए लो पर पहुंच गए। कंपनी के शेयर आज 5% से अधिक टूटकर 15.81 रुपये के इंट्रा डे लो पर आ गए थे। बता दें कि कंपनी ने अपने सेक्टर में खराब प्रदर्शन किया है और अपने मूविंग एवरेज से नीचे कारोबार कर रही है, जो कठिन आर्थिक माहौल के बीच प्रतिस्पर्धी टेक्सटाइल मार्केट में चल रही चुनौतियों का संकेत देता है।

क्या है डिटेल

कपड़ा निर्माता आलोक इंडस्ट्रीज ने 31 दिसंबर, 2024 को समाप्त तिमाही के लिए ₹273 करोड़ का समेकित शुद्ध घाटा दर्ज किया, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में ₹229.92 करोड़ का घाटा हुआ था। कंपनी का रेवेन्यू इसी तिमाही में ₹1,253.03 करोड़ से 31.06 प्रतिशत घटकर ₹863.86 करोड़ हो गया। टैक्स-पूर्व नुकसान Q3 FY25 में बढ़कर ₹268.11 करोड़ हो गई, जो FY24 की तीसरी तिमाही में ₹228.74 करोड़ थी। 31 दिसंबर, 2024 को समाप्त नौ महीनों के लिए, समेकित नेट घाटा ₹630.89 करोड़ से बढ़कर ₹741.96 करोड़ हो गया, जबकि राजस्व साल-दर-साल ₹4,040.28 करोड़ से 31.8 प्रतिशत गिरकर ₹2,755.82 करोड़ हो गया। बता दें कि आलोक इंडस्ट्रीज ने अपने क्षेत्र में 2.26% से कम प्रदर्शन किया है, जो बाजार के भीतर चल रही चुनौतियों को दर्शाता है। इसके अलावा, स्टॉक वर्तमान में 5-दिन, 20-दिन, 50-दिन, 100-दिन और 200-दिन के औसत सहित विभिन्न समय सीमा में अपने मूविंग औसत से नीचे कारोबार कर रहा है।

ये भी पढ़ें:टाटा के इस शेयर में भूचाल, लगातार बेचने की होड़, अब ₹60 पर आ गया भाव
ये भी पढ़ें:9 दिन से लगातार टूट रहा यह शेयर, निवेशकों ₹970 करोड़ का नुकसान, ₹128 पर आया भाव

मुकेश अंबानी का है दांव

बता दें कि मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के पास आलोक इंडस्ट्रीज में 40.01% इक्विटी शेयर पूंजी है। रिलायंस इंडस्ट्रीज के पास आलोक इंडस्ट्रीज में 9% वैकल्पिक रूप से कनवर्टिबल प्रेफेरेंशियल शेयर और नॉन-कनवर्टिबल रीडिमेबल प्रेफेरेंशियल शेयर भी हैं।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें