मुकेश अंबानी ने किया 5 क्रांतिकारी प्लान का ऐलान, बदल जाएगी जामनगर रिफाइनरी की सूरत
- मुकेश अंबानी ने 5 परिवर्तनकारी योजनाओं का खुलासा किया। उन्होंने यह खुलासा जामनगर रिफाइनरी के 25 साल पूरे होने के अवसर पर आयोजित एक भव्य समारोह में किया।
जामनगर रिफाइनरी को दुनिया का सबसे बड़ा रिफाइनिंग कॉम्प्लेक्स बनाने लिए रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी ने 5 परिवर्तनकारी योजनाओं का खुलासा किया। उन्होंने यह खुलासा जामनगर रिफाइनरी के 25 साल पूरे होने के अवसर पर आयोजित एक भव्य समारोह में किया। 25वीं वर्षगांठ के जश्न में धीरूभाई अंबानी के दूरदर्शी नेतृत्व का सम्मान करने के लिए कर्मचारी, उनके परिवार और प्रमुख अधिकारी एक साथ आए, जिनके सपनों ने जामनगर की सफलता की नींव रखी।
रिफाइनरी के सफर को मुकेश अंबानी ने साझा किया कि कैसे जामनगर सिर्फ एक जगह नहीं बल्कि एक सपने की अभिव्यक्ति है , जिसने भारत के ऊर्जा परिदृश्य को बदल दिया है। अंबानी ने जामनगर रिफाइनरी को इनोवेशन के अपने अगले युग में आगे बढ़ाने के लिए पांच महत्वाकांक्षी योजनाओं की रूपरेखा तैयार की।
1. दुनिया की सर्वश्रेष्ठ तेल रिफाइनरी
टीओआई के मुताबिक अंबानी ने जामनगर को दुनिया की सबसे बेहतरीन तेल रिफाइनरी के रूप में बनाए रखने की प्रतिबद्धता बताई, जिसका लक्ष्य अद्वितीय मानक स्थापित करना है।
2. बेस्ट गीगा फैक्ट्री
उन्होंने यह भी बताया कि कैसे जामनगर बेस्ट गीगा फैक्ट्री का घर होगा। यहां क्लीन एनर्जी सॉल्यूशन के निर्माण में अग्रणी प्रगति और ग्रीन एनर्जी प्रौद्योगिकियों का समर्थन करने वाला अत्याधुनिक बुनियादी ढांचा तैयार होगा।
3. सबसे बड़ा सोलर एनर्जी हब
अंबानी ने कहा कि रिलायंस जामनगर को भारत की रिन्युअल एनर्जी क्रांति का नेतृत्व करते हुए सबसे बड़े सौर ऊर्जा केंद्र के रूप में देखता है।
4. डिजिटल फैक्ट्री
एआई इन्फ्रास्ट्रक्चर जामनगर में एडवांस्ड एआई इन्फ्रास्ट्रक्चर से लैस एक अत्याधुनिक डिजिटल फैक्ट्री स्थापित की जाएगी।
5. वंतारा: रिलायंस की प्रकृति और संरक्षण पहल
उन्होंने यह भी बताया कि कैसे जामनगर वंतारा, रिलायंस की समर्पित प्रकृति और संरक्षण पहल का केंद्र बना रहेगा, जिसका उद्देश्य जैव विविधता, पशु सुरक्षा और संरक्षण करना है, जो पर्यावरण के प्रति कंपनी की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।