Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़mtnl shares rise despite a loss of Rs 836 crore

836 करोड़ रुपये का घाटा होने के बावजूद एमटीएनएल के शेयर चढ़े

  • MTNL Share Price Today: महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड (MTNL) ने तीसरी तिमाही के लिए 836 करोड़ रुपये का नेट लॉस दर्ज किया है। इसके बावजूद आज गिरावट भरे बाजार में भी इसके शेयर चढ़ रहे हैं।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानMon, 17 Feb 2025 09:59 AM
share Share
Follow Us on
836 करोड़ रुपये का घाटा होने के बावजूद एमटीएनएल के शेयर चढ़े

MTNL Share Price Today: सरकारी टेलीकॉम कंपनी महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड (MTNL) ने वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही के लिए 836 करोड़ रुपये का नेट लॉस दर्ज किया है, जबकि पिछले वर्ष की समान अवधि में 839 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। कंपनी के खराब नतीजों के बावजूद आज गिरावट भरे बाजार में एमटीएनएल के शेयरों में तेजी है। आज यानी सोमवार सुबह साढ़े नौ बजे के करीब 3.65 पर्सेंट ऊपर 48.55 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। जबकि, सेंसेक्स में 424 अंकों की गिरावट थी और यह 75515 पर था।

MTNL तिमाही नतीजे

कंपनी के तिमाही नतीजों की बात करें तो एमटीएनल का ऑपरेशन से रेवेन्यू साल दर साल 11.6 प्रतिशत कम हो गई है। पिछले साल की इसी तिमाही में यह ₹192.2 करोड़ थी और अब ₹170 करोड़ तक आ गई है।

ये भी पढ़ें:Rail Vikas Nigam के शेयरों को लगा झटका, 4.22% गिर गया भाव

शेयर प्राइस हिस्ट्री

अगर एमटीएनएल के शेयर प्राइस हिस्ट्री की बात करें तो पिछले एक साल में यह केवल 8 फीसद चढ़ा है। जबकि, इस साल 5 फीसद से अधिक टूटा है। छह महीने में इसने अपने निवेशकों को करीब 20 पर्सेंट का झटका दिया है। आज यह 46 रुपये पर खुला और सुबह पौने दस बजे तक 48.72 रुपये के हाई तक पहुंच गया। इसका 52 हफ्ते का हाई 101.93 रुपये और लो 31.20 रुपये है।

एमटीएनएल का शेयर होल्डिंग पैटर्न

31 दिसंबर 2024 तक एमटीएनल में विदेशी निवेशकों की हिस्सदेारी 0.09 पर्सेंट थी। वहीं, प्रमोटर्स की शेयर होल्डिंग 56.25 और अन्य की 42.8 पर्सेंट। बता दें यह एक प्रमुख सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम (PSU) बना हुआ है, लेकिन तेज कंपटिशन के बीच इसकी बाजार हिस्सेदारी और ग्राहक आधार में गिरावट देखी गई है।

(डिस्‍क्‍लेमर: एक्सपर्ट्स की सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें