Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़MRF ltd became the most expensive stock in the country surpassing elcid Investments Ltd

एल्सिड इन्वेस्टमेंट्स को पछाड़ यह बना देश का सबसे महंगा शेयर, कीमत ₹137811, आपके पास है क्या?

एल्सिड इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के शेयर पिछले साल अक्टूबर में स्पेशल नीलामी के बाद अचानक 3 रुपये से बढ़कर 2 लाख 36 हजार रुपये पर पहुंच गया था।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानMon, 5 May 2025 12:01 PM
share Share
Follow Us on
एल्सिड इन्वेस्टमेंट्स को पछाड़ यह बना देश का सबसे महंगा शेयर, कीमत ₹137811, आपके पास है क्या?

Most Expensive Stock In India: अब एक बार फिर देश का सबसे महंगा शेयर टायर बनाने वाली कंपनी एमआरएफ लिमिटेड (MRF Ltd Share) बन गया। एमआरएफ लिमिटेड के शेयर ने एल्सिड इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड को पछाड़ दिया है। बता दें कि पिछले अक्टूबर से एल्सिड इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड (EL CID Investments Ltd) का शेयर देश का सबसे महंगा शेयर था। हालांकि, अब दोबारा एमआरएफ लिमिटेड के शेयर को यह खिताफ हासिल कर लिया है। आज सोमवार को बीएसई पर एमआरएफ के शेयर की कीमत 2% से अधिक चढ़कर 1,37,811 रुपये पर पहुंच गई थी। वहीं, एल्सिड इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के शेयर में भी 1% से अधिक की तेजी देखी गई। यह शेयर 1,33,665 रुपये पर कारोबार कर रहा था।

क्या है डिटेल

सोमवार 5 मई को कच्चे तेल की कीमतों में भारी गिरावट के कारण टायर कंपनियों जैसे कच्चे तेल के डेरिवेटिव फर्मों के शेयरों में उछाल आया। भारत, जो अपनी 85 प्रतिशत कच्चे तेल की जरूरतों के लिए आयात पर निर्भर है, कीमतों में गिरावट से लाभ उठा सकता है, साथ ही कच्चे तेल के डेरिवेटिव का उपयोग करने वाले उद्योगों को भी लाभ होगा। कच्चे तेल की कम कीमतों का मतलब एशियन पेंट्स और टायर कंपनियों के लिए इनपुट लागत में नरमी है, जिससे सकल मार्जिन और लाभप्रदता में वृद्धि होती है। यही वजह है कि एमआरएफ के शेयर में आज तूफानी तेजी देखी जा रही है।

ये भी पढ़ें:इस शेयर में भूचाल, राधाकिशन दमानी समेत प्रमोटर्स के मिनटों में डूबे ₹6100 करोड़

3 रुपये से 3 लाख रुपये तक पहुंचा था यह शेयर

एल्सिड इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के शेयर पिछले साल अक्टूबर में स्पेशल नीलामी के बाद अचानक 3 रुपये से बढ़कर 2 लाख 36 हजार रुपये पर पहुंच गया था। इसके बाद भी इसमें लगातार अपर सर्किट लगा था और यह 3 लाख रुपये पर पहुंच गया था। इसी के साथ यह देश का सबसे महंगा शेयर बन गया था।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।
अगला लेखऐप पर पढ़ें