Notification Icon
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Motisons Jewellers announced record date for stock split

300% से अधिक का रिटर्न देने वाले शेयरों को होगा 10 हिस्सों में बंटवारा, रिकॉर्ड डेट घोषित

  • Motisons Jewellers के शेयरों का बंटवारा होने जा रहा है। कंपनी के शेयरों को 10 हिस्सों में कंपनी बांटने जा रही है। इस स्टॉक स्प्लिट के लिए रिकॉर्ड डेट का ऐलान किया गया है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानThu, 19 Sep 2024 10:29 AM
share Share
पर्सनल लोन

Multibagger Stock: शेयर बाजार में जिन कंपनियों ने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है उसमें Motisons Jewellers भी एक है। अब कंपनी के शेयरों का बंटवारा (Stock Split) होने जा रहा है। इस मल्टीबैगर स्टॉक का 10 हिस्सों में बंटवारा होने जा रहा है। कंपनी ने स्टॉक स्प्लिट के लिए रिकॉर्ड डेट का ऐलान कर दिया है। आइए डीटेल्स में जानते हैं शेयर के विषय में -

कब है रिकॉर्ड डेट?

Motisons Jewellers ने शेयर बाजारों को दी जानकारी में कहा है कि 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर को 10 हिस्सों में बांटा जाएगा। इस स्टॉक स्प्लिट के बाद कंपनी के शेयरों की फेस वैल्यू घटकर 1 रुपये हो जाएगी। कंपनी ने 19 सितंबर यानी आज रिकॉर्ड डेट का ऐलान किया है। इस स्टॉक स्प्लिट के लिए 9 नवंबर 2024 की तारीख को रिकॉर्ड डेट तय किया गया है। लेकिन इस शनिवार है। ऐसे में 8 नवंबर को कंपनी एक्स-स्प्लिट के तौर पर ट्रेड करेगी।

ये भी पढ़े:800 रुपये के पार जा सकता है ये शेयर, आज 7% चढ़ा भाव, पिछले महीने आया था IPO

आज बीएसई में कंपनी के शेयर Motisons Jewellers के शेयर 281.45 रुपये के लेवल पर खुले थे। लेकिन एक वक्त पर कंपनी के शेयर 3 प्रतिशत की गिरावट के साथ 268 रुपये के लेवल तक लुढ़क गए थे। बीएसई में कंपनी का 52 वीक हाई 287.85 रुपये और 52 वीक लो लेवल 87.10 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 2726.95 करोड़ रुपये का है।

शेयर बाजार में कंपनी धांसू प्रदर्शन

पिछले एक मबीने के दौरान इस मल्टीबैगर स्टॉक की कीमतों में 55 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। वहीं, 6 महीने से स्टॉक को होल्ड करने वाले निवेशकों को अबतक 101 प्रतिशत का लाभ मिल चुका है। बता दें, Motisons Jewellers के शेयरों की कीमतों में इश्यू प्राइस से अबतक 387 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है।

Motisons Jewellers का आईपीओ 18 से 20 दिसंबर को खुला था। कंपनी की लिस्टिंग 26 दिसंबर 2023 को हुई थी। तब से अबतक कंपनी के शेयरों का भाव 173 प्रतिशत चढ़ चुका है। बता दें, Motisons Jewellers आईपीओ का इश्यू प्राइस 55 रुपये था।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें