Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़More than 30 companies will trade ex dividend this week check list here

30 से अधिक कंपनियां इस हफ्ते ट्रेड करेंगी एक्स-डिविडेंड, देखें पूरी लिस्ट

  • Dividend Stock: शेयर बाजार में इस हफ्ते कई कंपनियां एक्स-डिविडेंडस, एक्स-बोनस और एक्स-स्प्लिट ट्रेड करेंगी। इन कंपनियों की लिस्ट में ऑयल इंडिया, भारत फोर्ज, जिलेट इंडिया, एचएएल, केपीआई ग्रीन एनर्जी आदि है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 16 Feb 2025 09:55 AM
share Share
Follow Us on
30 से अधिक कंपनियां इस हफ्ते ट्रेड करेंगी एक्स-डिविडेंड, देखें पूरी लिस्ट

Dividend Stock: शेयर बाजार में इस हफ्ते कई कंपनियां एक्स-डिविडेंडस, एक्स-बोनस और एक्स-स्प्लिट ट्रेड करेंगी। इन कंपनियों की लिस्ट में ऑयल इंडिया, भारत फोर्ज, जिलेट इंडिया, एचएएल, केपीआई ग्रीन एनर्जी आदि है। आइए तारीख के हिसाब से जानते हैं कि कौन सी कंपनियां किस तारीख को एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगी।

ये भी पढ़ें:1 शेयर पर 110 रुपये का डिविडेंड दे रही है कंपनी, रिकॉर्ड डेट 4 दिन के बाद

17 फरवरी को कौन सी कंपनियां एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगी?

कैंपस एक्टीवेयर लिमिटेड, डालमिया भारत शुगर एंड इंडस्ट्रीज, गरुड़ कंस्ट्रक्शन एंड इंजीनियरिंग, IRCON इंटरेशनल, ऑयल इंडिया लिमिटेड, प्रेमको ग्लोबल लिमिटेड इस दिन एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेगा।

18 फरवरी को कौन सी कंपनियां एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगी?

भारत फोर्ज लिमिटेड, सेवेन टेक्नोलॉजीज, होंडा इंडिया पावर प्रोडक्ट्स लिमिटेड, आईओएल केमिकल एंड फार्मास्युटिकल्स, केपी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड, केपीआई ग्रीन एनर्जी लिमिटेड, ग्रीन पैनल इंडस्ट्रीज लिमिटेड, केएसई लिमिटेड, नाटको फार्मा लिमिटेड, एनबीसीसी इंडिया लिमिटेड और एनसीएल इंजस्ट्रीज, सरस्वती सारी डीपोट लिमिटेड आदि हैं।

ये भी पढ़ें:1 शेयर पर 1 शेयर बोनस दे रही है कंपनी, रिकॉर्ड डेट इसी हफ्ते

20 फरवरी को कौन सी कंपनियां ट्रेड करेंगी एक्स-डिविडेंड?

एवीटी नेचुरल प्रोडक्ट्स, आईआरसीटीसी, शिवालिक बाईमेट कंट्रोल्स लिमिटेड, पी एंड जी इस दिन एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे।

21 फरवरी को कौन सी कंपनियां ट्रेड करेंगी एक्स-डिविडेंड?

बॉम्बे बुमराह ट्रेडिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड, कैंटाबिल रिटेल इंडिया लिमिटेड, कैरियर प्वाइंट लिमिटेड, फर्स्टसोर्स सॉल्यूशन्स इंडिया लिमिटेड, निप्पन इलेक्ट्रिक्ल्स लिमिटेड, किर्लोस्कर ऑयल इंजन लिमिटेड, मण्णापुरम् फाइनेंस, मीरा इंडस्ट्रीज लिमिटेड, एसजेवीएन लिमिटेड आदि है।

ये 2 कंपनियां ट्रेड करेंगी एक्स-बोनस

इस हफ्ते गुजरात टूलरूम लिमिटेड और कोठारी प्रोडक्ट्स लिमिटेड एक्स-बोनस स्टॉक के तौर पर ट्रेड करेंगी। कंपनियों ने इसके लिए रिकॉर्ड डेट 18 फरवरी घोषित किया हुआ है।

इन दो कंपनियों के शेयरों का हो रहा है बंटवारा

कैपिटल इंडिया फाइनेंस लिमिटेड और कोनार्ट इंजीनियरिंग लिमिटेड के शेयरों का बंटवारा होने जा रहा है। इन कंपनियों के शेयरों के बंटवारे के लिए रिकॉर्ड डेट क्रमशः 17 फरवरी और 18 फरवरी तय की गई है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें