Notification Icon
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़monarch networth capital share price will give 1 share free company announced price below rs 500

1 शेयर पर 1 शेयर फ्री, डिविडेंड के लिए कंपनी ने किया रिकॉर्ड डेट का ऐलान, भाव 500 रुपये से कम

  • Bonus Share Price: मोनार्क नेटवर्थ कैपिटल के शेयरों की कीमतों में आज तेजी देखने को मिली है। कंपनी शानदार रिटर्न देने के बाद अब बोनस शेयर और डिविडेंड दे रही है।

Tarun Pratap Singh नई दिल्ली| लाइव मिंट Mon, 29 July 2024 10:03 AM
share Share
पर्सनल लोन

Monarch Networth Capital Share price: मोनार्क नेटवर्थ कैपिटल के शेयरों की कीमतों में पिछले कुछ सालों के दौरान शानदार तेजी देखने को मिली है। कंपनी ने अब निवेशकों को बोनस शेयर देने का फैसला किया है। योग्य निवेशकों को एक शेयर पर 1 शेयर बोनस दिया जाएगा। कंपनी निवेशकों को डिविडेंड भी देने जा रही है। इस डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट का भी ऐलान हो गया है।

कब है रिकॉर्ड डेट?

मोनार्क नेटवर्थ कैपिटन ने शेयर बाजारों को दी जानकारी में कहा है कि 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर पर 1 शेयर बोनस के तौर पर दिया जाएगा। कंपनी ने बोनस शेयर के लिए रिकॉर्ड डेट का ऐलान अभी नहीं किया है। हालांकि, डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 2 अगस्त 2024 तय की गई है। बता दें, एक्सचेंज को दी जानकारी में कहा गया था कि 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर पर 1 रुपये डिविडेंड के तौर पर दिया जाएगा।

ये भी पढ़े:डिफेंस स्टॉक की तेज हुई दहाड़, 2020 से लगातार दे रहा शानदार रिटर्न, एक गुड न्यूज

कंपनी के शेयरों में 8 प्रतिशत की तेजी

बीएसई में कंपनी के शेयर 661 रुपये के स्तर पर खुले थे। लेकिन कुछ ही देर के बाद कंपनी के शेयरों का भाव 8.64 प्रतिशत की उछाल के साथ 665.30 रुपये के लेवल पर पहुंच गया था। बता दें, बीएसई में कंपनी का 52 वीक हाई 690.30 रुपये है। कंपनी का 52 वीक लो लेवल 307.25 रुपये है।

1 साल में पैसा किया डबल

इस कंपनी के शेयरों का भाव पिछले ढाई साल में 275 प्रतिशत बढ़ गया है। इस दौरान शेयरों का दाम 175 रुपये से 665 रुपये के लेवल पर पहुंच गया है। पिछले एक साल के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 102 प्रतिशत की तेजी के देखने को मिली है। महज एक महीने में स्टॉक का भाव 26.20 प्रतिशत बढ़ा है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें