Modi govt unchanged interest rates on ppf sukanya like small savings schemes for april to june PPF, सुकन्या जैसी स्कीम पर आया मोदी सरकार का फैसला, चेक करें नई ब्याज दर, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Modi govt unchanged interest rates on ppf sukanya like small savings schemes for april to june

PPF, सुकन्या जैसी स्कीम पर आया मोदी सरकार का फैसला, चेक करें नई ब्याज दर

  • सरकार ने ब्याज दरों में पिछली बार बदलाव 2023-24 की चौथी तिमाही के लिए कुछ योजनाओं में किया था। सरकार हर तिमाही में छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दरों की अधिसूचना जारी करती है।

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तानFri, 28 March 2025 06:13 PM
share Share
Follow Us on
PPF, सुकन्या जैसी स्कीम पर आया मोदी सरकार का फैसला, चेक करें नई ब्याज दर

Small savings scheme: सुकन्या समृद्धि योजना और पब्लिक प्रोविडेंट फंड (पीपीएफ) जैसी स्मॉल सेविंग स्कीम में निवेश करते हैं तो ये खबर आपके लिए है। सरकार ने वित्त वर्ष 2025-26 की अप्रैल-जून तिमाही के लिए स्मॉल सेविंग स्कीम पर ब्याज दरों को अपरिवर्तित रखने का फैसला किया। यह लगातार पांचवीं तिमाही है जब स्मॉल सेविंग स्कीम्स पर ब्याज दर में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

क्या कहा वित्त मंत्रालय ने

वित्त मंत्रालय ने एक नोटिफिकेशन में कहा कि एक अप्रैल, 2025 से शुरू होकर 30 जून, 2025 को समाप्त होने वाली तिमाही में अलग-अलग स्मॉल सेविंग स्कीम्स पर ब्याज दरें वित्त वर्ष 2024-25 की मार्च तिमाही के लिए अधिसूचित दरों से अपरिवर्तित रहेंगी। बता दें कि सरकार ने ब्याज दरों में पिछली बार बदलाव 2023-24 की चौथी तिमाही के लिए कुछ योजनाओं में किया था। सरकार हर तिमाही में छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दरों की अधिसूचना जारी करती है।

किस योजना की कितनी ब्याज दर

सुकन्या समृद्धि योजना के तहत जमा पर 8.2 प्रतिशत की ब्याज दर मिलेगी, जबकि तीन साल की सावधि जमा पर दर मौजूदा तिमाही में 7.1 प्रतिशत पर बरकरार रहेगी। लोकप्रिय पीपीएफ और डाकघर बचत जमा योजनाओं की ब्याज दरें भी अगली तिमाही के लिए क्रमशः 7.1 प्रतिशत और चार प्रतिशत पर बरकरार रखी गई हैं। किसान विकास पत्र पर ब्याज दर पहले की तरह 7.5 प्रतिशत होगी और यह निवेश 115 महीनों में परिपक्व होगा। राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र (एनएससी) पर ब्याज दर अप्रैल-जून 2025 की अवधि के लिए 7.7 प्रतिशत पर बनी रहेगी। मौजूदा तिमाही की तरह मासिक आय योजना निवेशकों के लिए 7.4 प्रतिशत अर्जित करेगी।

कटौती की थी आशंका

बता दें कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने पिछले फरवरी महीने में रेपो रेट में 0.25 प्रतिशत की कटौती की थी। इस कटौती के बाद रेपो रेट 6.25 प्रतिशत हो गया। आरबीआई के फैसले के बाद से आशंका थी कि स्मॉल सेविंग स्कीम्स की ब्याज दरें कम हो जाएंगी। हालांकि, सरकार ने आगामी तिमाही के लिए बदलाव नहीं किया है।

जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।