Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Modi govt appoints poonam gupta as new rbi deputy governor

पूनम गुप्ता को मिला RBI के डिप्टी गवर्नर का पद, मोदी सरकार ने 3 साल के लिए दी मंजूरी

  • मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने गुप्ता की आरबीआई में डिप्टी गवर्नर पद पर नियुक्ति को उनके कार्यभार संभालने की तारीख से तीन साल के लिए मंजूरी दी है।

Deepak Kumar भाषाWed, 2 April 2025 04:37 PM
share Share
Follow Us on
पूनम गुप्ता को मिला RBI के डिप्टी गवर्नर का पद, मोदी सरकार ने 3 साल के लिए दी मंजूरी

केंद्र सरकार ने प्रतिष्ठित शोध संस्थान नेशनल काउंसिल ऑफ एप्लॉयड इकनॉमिक रिसर्च (एनसीएईआर) की महानिदेशक पूनम गुप्ता को तीन साल के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) का डिप्टी गवर्नर नियुक्त करने को मंजूरी दे दी है। माइकल देबव्रत पात्रा के जनवरी में पद छोड़ने के बाद आरबीआई में डिप्टी गवर्नर का पद खाली हो गया था।

तीन साल के लिए मंजूरी

सूत्रों ने कहा कि मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने गुप्ता की आरबीआई में डिप्टी गवर्नर पद पर नियुक्ति को उनके कार्यभार संभालने की तारीख से तीन साल के लिए मंजूरी दी है। वर्तमान में, गुप्ता एनसीएईआर की महानिदेशक हैं। वह प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद की सदस्य और 16वें वित्त आयोग की सलाहकार परिषद की संयोजक भी हैं।

विश्व बैंक में भी कर चुकी हैं काम

वाशिंगटन में अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष और विश्व बैंक में लगभग दो दशक तक वरिष्ठ पदों पर काम करने के बाद वह 2021 में एनसीएईआर में शामिल हुईं। पूनम गुप्ता ने दिल्ली स्कूल ऑफ इकनॉमिक्स, यूनिवर्सिटी ऑफ मैरीलैंड (अमेरिका) में पढ़ाया और आईएसआई (भारतीय सांख्यिकी संस्थान), दिल्ली में ‘विजिटिंग फैकल्टी’ के रूप में काम किया। वह राष्ट्रीय लोक वित्त एवं नीति संस्थान (एनआईपीएफपी) में आरबीआई चेयर प्रोफेसर और आईसीआरआईईआर में प्रोफेसर भी रही हैं।

कौन-कौन सी डिग्रियां

पूनम गुप्ता के पास अमेरिका के मैरीलैंड विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में स्नात्कोत्तर डिग्री और पीएचडी, दिल्ली विश्वविद्यालय के दिल्ली स्कूल ऑफ इकनॉमिक्स से अर्थशास्त्र में मास्टर डिग्री है। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय अर्थशास्त्र पर पीएचडी के लिए 1998 में एक्जिम बैंक पुरस्कार जीता था।

संजय मल्होत्रा हैं गवर्नर

बीते साल ही 56 वर्षीय संजय मल्होत्रा ​​को रिजर्व बैंक के गवर्नर के तौर पर नियुक्ति मिली थी। उन्हें अगले तीन वर्षों के लिए RBI का नया गवर्नर नियुक्त किया गया है, जो 9 दिसंबर, 2024 से प्रभावी है। इससे पहले मल्होत्रा ​​भारत के राजस्व सचिव के रूप में कार्यरत थे। उन्होंने शक्तिकांत दास का स्थान लिया, जिन्होंने गवर्नर के रूप में छह साल का कार्यकाल पूरा कर लिया था।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।
अगला लेखऐप पर पढ़ें