MoD inks contract with force motors and mahindra mahindra for 5000 light vehicles रक्षा मंत्रालय ने 2 कंपनियों से व्हीकल खरीदने का किया ऐलान, शेयर में होगी हलचल?, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़MoD inks contract with force motors and mahindra mahindra for 5000 light vehicles

रक्षा मंत्रालय ने 2 कंपनियों से व्हीकल खरीदने का किया ऐलान, शेयर में होगी हलचल?

  • सरकार की ओर से जारी बयान के मुताबिक रक्षा मंत्रालय ने सेना के टैंकों की क्षमता बढ़ाने के लिए 2500 करोड़ रुपये की लागत से 5 हजार हल्के वाहनों की खरीद के कॉन्ट्रैक्ट पर हस्ताक्षर किए हैं।

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तानThu, 27 March 2025 10:43 PM
share Share
Follow Us on
रक्षा मंत्रालय ने 2 कंपनियों से व्हीकल खरीदने का किया ऐलान, शेयर में होगी हलचल?

केंद्र सरकार के रक्षा मंत्रालय की ओर से अलग-अलग कंपनियों को लगातार ऑर्डर दिए जा रहे हैं। इसी कड़ी में मंत्रालय ने वाहन निर्माता कंपनी फोर्स मोटर्स लिमिटेड और महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड को ऑर्डर दिए हैं। सरकार की ओर से जारी बयान के मुताबिक रक्षा मंत्रालय ने सेना के टैंकों की क्षमता बढ़ाने के लिए 2500 करोड़ रुपये की लागत से 5 हजार हल्के वाहनों की खरीद के कॉन्ट्रैक्ट पर हस्ताक्षर किए हैं।

क्या कहा फोर्स मोटर्स ने

वाहन निर्माता कंपनी फोर्स मोटर्स लिमिटेड ने कहा कि उसे भारतीय रक्षा बलों को 2,978 फोर्स गोरखा हल्के वाहन (जीएस 4X4 800 किग्रा सॉफ्ट टॉप) की आपूर्ति का कॉन्ट्रैक्ट मिला है। इस खरीद के लिए फोर्स मोटर्स को एल1 विक्रेता के रूप में चुना गया है और डिलीवरी अधिकतम तीन वर्षों की अवधि में कई किस्तों में की जाएगी। इन वाहनों को भारतीय सेना और भारतीय वायु सेना के लिए तैयार किया गया है।

इस बीच, बीएसई पर फोर्स मोटर्स लिमिटेड के शेयर ₹23.25 या 0.27% की बढ़त के साथ ₹8,786.15 पर बंद हुए। वहीं, महिंद्रा एंड महिंद्रा की बात करें तो शेयर रेड जोन में बंद हुआ। यह शेयर एक दिन पहले के मुकाबले डिस्काउंट के साथ 2733.30 रुपये पर बंद हुआ। अब शुक्रवार को दोनों कंपनियों के शेयर पर नजर रहेगी।

क्या कहा रक्षा मंत्रालय ने

रक्षा मंत्रालय के अनुसार हल्के वाहनों को समकालीन व्हीकल टेक्नोलॉजी के अनुसार डिजाइन किया गया है जिसमें 800 किलोग्राम के पेलोड को पूरा करने के लिए बढ़ी हुई इंजन शक्ति है। यह सभी प्रकार के इलाकों और परिचालन स्थितियों में सशस्त्र बलों को गतिशीलता प्रदान करेगा।

भारत फोर्ज, टाटा एडवांस्ड के साथ भी डील

बता दें कि रक्षा मंत्रालय ने बुधवार को भारत फोर्ज लिमिटेड और टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड के साथ क्रमशः उन्नत टोड आर्टिलरी गन सिस्टम (एटीएजीएस) और हाई मोबिलिटी गन टोइंग वाहनों की खरीद के लिए लगभग 6,900 करोड़ रुपये की लागत वाले अनुबंध पर हस्ताक्षर किए।

जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।