Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Milky Mist ipo jm financial iifl capital and axis capital running mandate detail here

40 साल पुरानी कंपनी का आने वाला है IPO, मिल गए हैं मर्चेंट बैंकर, जानें पूरा प्लान

  • Milky Mist IPO: उम्मीद है कि मिल्की मिस्ट इस साल के मध्य तक ड्राफ्ट पेपर दाखिल कर देगी और फिर 2025 के अंत तक स्टॉक एक्सचेंजों में सूचीबद्ध हो जाएगी। कंपनी अब इस प्रक्रिया में जुट गई है।

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तानSat, 18 Jan 2025 04:06 PM
share Share
Follow Us on

Milky Mist IPO: डेयरी प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी- मिल्की मिस्ट आईपीओ के जरिए शेयर बाजार में लिस्टिंग की तैयारी कर रही है। इस कंपनी ने आईपीओ के लिए जेएम फाइनेंशियल, आईआईएफएल कैपिटल सर्विसेज और एक्सिस कैपिटल को बैंकर के रूप में चुना है।

कब तक आईपीओ लॉन्च होने की उम्मीद

सूत्रों ने मनीकंट्रोल को बताया-आईपीओ का काम पहले से ही चल रहा है। उम्मीद है कि मिल्की मिस्ट इस साल के मध्य तक ड्राफ्ट पेपर दाखिल कर देगी और फिर 2025 के अंत तक स्टॉक एक्सचेंजों में सूचीबद्ध हो जाएगी। एक अन्य सूत्र ने कहा कि मिल्की मिस्ट ने अपने आईपीओ के माध्यम से लगभग 2,000 करोड़ रुपये (235 मिलियन डॉलर) जुटाने का लक्ष्य रखा है। कंपनी 20,000 करोड़ रुपये (लगभग 2.3 बिलियन डॉलर) के करीब मूल्यांकन का लक्ष्य रख रही है।

अभी वित्तीय स्थिति क्या है

सूत्रों ने कहा कि मिल्की मिस्ट 2,500 करोड़ रुपये के राजस्व के साथ वित्त वर्ष 2025 को समाप्त करने की राह पर है। यह वित्त वर्ष 2024 में 2,000 करोड़ रुपये के मुकाबले 25 प्रतिशत ज्यादा है। उम्मीद है कि कंपनी इस साल लगभग 65 करोड़ रुपये के नेट प्रॉफिट को हासिल करेगी। आपको बता दें कि FY23 में मिल्की मिस्ट ने 1437 करोड़ रुपये का राजस्व कमाया, जो FY22 में 1015 करोड़ रुपये से 42 प्रतिशत अधिक है। मिल्की मिस्ट ने वित्त वर्ष 2023 में 28 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया, जो पिछले वर्ष से 13 प्रतिशत कम है।

1985 में वजूद में आई कंपनी

साल 1985 में यह कंपनी वजूद में आई। मिल्की मिस्ट ने 1994 में पनीर का उत्पादन शुरू किया और अगले कुछ वर्षों में दही, मक्खन, पनीर, दही और आइसक्रीम जैसे मूल्यवर्धित उत्पादों तक विस्तार किया। तमिलनाडु के इरोड में स्थित कंपनी टी. सतीश कुमार, उनकी पत्नी अनिता सतीश कुमार और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) के रत्नम द्वारा चलाया जाता है, जो पहले अमूल डेयरी में प्रबंध निदेशक थे। मिल्की मिस्ट अब उत्तर, पश्चिम और अन्य क्षेत्रों में उपस्थिति बढ़ाने की योजना बना रही है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें