Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Max India stock surges 20 percent hits upper circuit price below 250 rupees

इस कंपनी के शेयर को खरीदने की मची लूट, लगा 20% का अपर सर्किट, ₹250 से कम है कीमत

  • Max India stock: मैक्स इंडिया के शेयरों में आज बुधवार को शानदार तेजी देखी गई। कंपनी के शेयर में आज 20% का अपर सर्किट लग गया और यह 242.85 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गया। इसका पिछला बंद प्राइस 202.40 रुपये है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानWed, 16 April 2025 12:11 PM
share Share
Follow Us on
इस कंपनी के शेयर को खरीदने की मची लूट, लगा 20% का अपर सर्किट, ₹250 से कम है कीमत

Max India stock Price: मैक्स इंडिया के शेयरों में आज बुधवार को शानदार तेजी देखी गई। कंपनी के शेयर में आज 20% का अपर सर्किट लग गया और यह 242.85 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गया। इसका पिछला बंद प्राइस 202.40 रुपये है। बता दें कि शेयरों में इस तेजी के पीछे एक बड़ा अपडेट है। दरअसल, 125 करोड़ रुपये जुटाने और एक शेयरधारक को 'प्रमोटर' से 'पब्लिक' कैटेगरी में री-क्लासिफाइड करने की घोषणा के बाद अपर सर्किट लगा है।

राइट्स इश्यू का ऐलान

मैक्स इंडिया के शेयर में आज दिन के दौरान 20 प्रतिशत की तेजी आई। पिछले तीन दिनों में कंपनी के शेयरों में 30 प्रतिशत की तेजी आई है। हालांकि, इस साल बेंचमार्क निफ्टी 50 में 1.2 फीसदी की गिरावट की तुलना में इस शेयर में 13 फीसदी की गिरावट आई है। बीएसई के आंकड़ों के अनुसार, मैक्स इंडिया का कुल मार्केट कैप 1,026.09 करोड़ रुपये है। मैक्स इंडिया ने अपनी बोर्ड मीटिंग में राइट्स इश्यू के जरिए ₹10 फेस वैल्यू के इक्विटी शेयर जारी करके ₹125 करोड़ जुटाने को मंजूरी दी। राइट्स इश्यू की डिटेल शर्तें (इसमें इश्यू प्राइस, राइट्स एंटाइटेलमेंट रेशियो, रिकॉर्ड तिथि, समय और भुगतान की शर्तें शामिल हैं) समय पर तय की जाएंगी।

ये भी पढ़ें:3 दिन से रॉकेट बना है यह शेयर, रेखा झुनझुनवाला के पास हैं 13 करोड़ से अधिक शेयर
ये भी पढ़ें:इस शेयर को बुरी तरह बेचने की है होड़, महीनेभर में आधा हुआ भाव, सेबी का एक्शन

क्या है डिटेल

बोर्ड को 'प्रमोटर और प्रमोटर समूह' में से नीलू अनलजीत सिंह, जिनके पास 20,000 इक्विटी शेयर हैं। अब उनकी स्थिति को 'पब्लिक' कैटेगरी में पुनः वर्गीकृत किया जाए। बता दें कि इस साल जनवरी में मैक्स समूह के संस्थापक और अध्यक्ष अनलजीत सिंह और उनकी अलग रह रही पत्नी नीलू सिंह ने करीब तीन साल से चल रहे विवाद को खत्म करते हुए एक वैश्विक समझौते पर सहमति जताई थी। मैक्स इंडिया अब मैक्स ग्रुप के सीनियर केयर कारोबार अंतरा की होल्डिंग कंपनी है जो सभी वरिष्ठ देखभाल आवश्यकताओं के लिए एकीकृत सेवा प्रदाता है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।
अगला लेखऐप पर पढ़ें