Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Market prices Mustard and soybean oil prices fell pulses rates increased

मंडी भाव: सरसों और सोयाबीन तेल के गिरे भाव, दालों के रेट बढ़े

  • Mandi Bhav: सरसों तिलहन - 5,410-5,450 रुपये प्रति क्विंटल। सरसों कच्ची घानी- 1,740 -1,855 रुपये प्रति टिन। सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 10,500 रुपये प्रति क्विंटल। तुअर (अरहर) दाल सवा नंबर 15000 से 15100 तुअर दाल फूल 16000 से 16100, तुअर दाल बोल्ड 17000 से 17100

Drigraj Madheshia नई दिल्ली, एजेंसी/लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 11 April 2024 08:23 AM
share Share

देश के तेल-तिलहन बाजारों में बुधवार को कारोबार का मिला-जुला रुख रहा। सरसों तेल-तिलहन और सोयाबीन तेल के भाव जहां गिरावट के साथ बंद हुए, वहीं सोयाबीन तिलहन के दाम में सुधार दिखा। दूसरी ओर इंदौर के संयोगितागंज अनाज मंडी में बुधवार को चना दाल 100 रुपये और तुअर (अरहर) दाल के भाव में 300 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी हुई।

बाजार के जानकार सूत्रों ने कहा कि कल के मुकाबले मंडियों में सरसों की आवक बढ़ने से सरसों तेल-तिलहन की थोक कीमतों में गिरावट देखने को मिली। सरसों पेराई मिलों को पेराई करने में 4 से 5 रुपये किलो का नुकसान है, लेकिन फिर भी उनके साथ मिल चलाने की मजबूरी है।

सूत्रों ने कहा कि मूंगफली किसानों को मूंगफली एमएसपी से से नीचे दाम पर बेचनी पड़ रही है। मिल वालों को मूंगफली की पेराई करने में भाव बेपड़ता बैठता है। इसके अलावा पेराई के बाद महंगा होने के कारण इस तेल के खपने में मुश्किल आती है। इस स्थिति के बीच मूंगफली तेल-तिलहन के भाव पूर्वस्तर पर रहे।

दिल्ली मंडी में तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे

सरसों तिलहन - 5,410-5,450 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली - 6,105-6,380 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) - 14,750 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली रिफाइंड तेल 2,240-2,505 रुपये प्रति टिन।

सरसों तेल दादरी- 10,250 रुपये प्रति क्विंटल।

सरसों पक्की घानी- 1,740-1,840 रुपये प्रति टिन।

सरसों कच्ची घानी- 1,740 -1,855 रुपये प्रति टिन।

तिल तेल मिल डिलिवरी - 18,900-21,000 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 10,500 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 10,150 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 8,830 रुपये प्रति क्विंटल।

सीपीओ एक्स-कांडला- 9,400 रुपये प्रति क्विंटल।

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 9,650 रुपये प्रति क्विंटल।

पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 10,600 रुपये प्रति क्विंटल।

पामोलिन एक्स- कांडला- 9,600 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल।

सोयाबीन दाना - 4,900-4,920 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन लूज- 4,700-4,740 रुपये प्रति क्विंटल।

मक्का खल (सरिस्का)- 4,075 रुपये प्रति क्विंटल।

इंदौर में चना दाल, तुअर दाल के भाव में तेजी

दलहन 

चना कांटा 5800 से 5950, चना विशाल 5650 से 5850, मसूर 6000 से 6025, तुअर (अरहर) निमाड़ी 9800 से 11100, तुअर (महाराष्ट्र) 11400 से 11700, तुअर (कर्नाटक) 11600 से 11900, मूंग 9000 से 10000, मूंग हल्की 7000 से 8000, उड़द 8800 से 9200, हल्का उड़द 3000 से 5000 रुपये प्रति क्विंटल। 

दाल

 तुअर (अरहर) दाल सवा नंबर 15000 से 15100 तुअर दाल फूल 16000 से 16100, तुअर दाल बोल्ड 17000 से 17100, आयातित तुअर दाल 14200 से 14300 चना दाल 7800 से 8300, मसूर दाल 7250 से 7550

मूंग दाल 10550 से 10850, मूंग मोगर 11450 से 11750, उड़द दाल 11200 से 11500, उड़द मोगर 11600 से 11900 रुपये प्रति क्विंटल। चावल बासमती (921) 11500 से 12500, तिबार 10000 से 11000, दुबार 8500 से 9500, मिनी दुबार 7500 से 8500, मोगरा 4500 से 7000, बासमती सैला 7500 से 9500, कालीमूंछ 8000 से 8500 राजभोग 7000 से 7500, दूबराज 4000 से 4500, परमल 2800 से 3000, हंसा सैला 2900 से 3100, हंसा सफेद 2500 से 2700, पोहा 4300 से 4800 रुपये प्रति क्विंटल।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें