23 सितंबर को खुलने जा रहा है NBFC का IPO, प्राइस बैंड की जानकारी आई सामने
- नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी Manba Finance Ltd का आईपीओ खुलने वाला है कंपनी के आईपीओ पर निवेशक 23 सितंबर से 25 सितंबर तक दांव लगा पाएंगे।
Manba Finance Ltd IPO: नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (NBFC) Manba Finance Ltd का आईपीओ आ रहा है। इस एनबीएफसी ने प्राइस बैंड का ऐलान कर दिया है। Manba Finance Ltd IPO का प्राइस बैंड 114 रुपये से 120 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। बता दें, यह आईपीओ 23 से 25 सितंबर तक खुला रहेगा। एंकर निवेशकों के लिए आईपीओ 20 सितंबर को खुलेगा।
Manba Finance Ltd आईपीओ का साइज 150 करोड़ रुपये का है। कंपनी आईपीओ के जरिए 1.25 करोड़ फ्रेश शेयर जारी कर सकती है। बता दें, आईपीओ में ऑफर फार सेल के तहत को कोई भी शेयर जारी नहीं किया जाएगा।
क्या है लॉट साइज?
इस आईपीओ के लिए कंपनी ने 125 शेयरों का एक लॉट बनाया है। जिस वजह से एक निवेशक को कम से कम 15,000 रुपये का दांव लगाना पड़ा। Manba Finance Ltd IPO में अधिकतम 50 प्रतिशत हिस्सा क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिएस कम से कम 35 प्रतिशत हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए और नॉन इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स के लिए कम से कम 15 प्रतिशत हिस्सा आरक्षित रहेगा।
क्या करती है कंपनी?
कंपनी आईपीओ से मिलने वाले पैसे का उपयोग भविष्य में होने वाली जरूरतों के लिए रखना चाहती है। बता दें, Manba Finance Ltd की स्थापना 1998 में हुई थी। कंपनी टू-व्हीलर्स, थ्री व्हीलर्स, इलेक्ट्रिक टू व्हीलर्स, स्मॉल बिजनेस लोन और पर्सनल लोन देती है।
कंपनी की वित्तीय स्थिति कैसी है?
31 मार्च 2024 को समाप्त हुए वित्तीय वर्ष के दौरान कंपनी का प्रॉफिट (टैक्स भुगतान के बाद) सालाना आधार पर 90 प्रतिशत बढ़ गया है। वहीं, रेवन्यू में साल दर साल के हिसाब से 44 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। बता दें, आईपीओ के कंपनी ने हेम सिक्योरिटीज लिमिटेड को बुक रनिंग लीड मैनेजर नियुक्त किया है। Manba Finance Ltd IPO के शेयरों का अलॉटमेंट 26 सितंबर को हो सकता है। वहीं, कंपनी की लिस्टिंग 30 सितंबर को संभव है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें)
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।