Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Manba Finance IPO fully subscribed within an hour of subscription opening today check price band gmp

खुलते ही घंटे भर में पूरा भर गया यह IPO, प्राइस बैंड ₹120, ग्रे मार्केट में तूफानी तेजी, एक्सपर्ट बोले- लगाओ दांव

  • Manba Finance IPO: मनबा फाइनेंस लिमिटेड का आईपीओ आज सोमवार 23 सितंबर से निवेश के लिए ओपन हो गया। ₹150.84 करोड़ का यह आईपीओ 25 सितंबर 2024 तक खुला रहेगा।

Varsha Pathak मिंटMon, 23 Sep 2024 04:18 PM
share Share
Follow Us on
खुलते ही घंटे भर में पूरा भर गया यह IPO, प्राइस बैंड ₹120, ग्रे मार्केट में तूफानी तेजी, एक्सपर्ट बोले- लगाओ दांव

Manba Finance IPO: मनबा फाइनेंस लिमिटेड का आईपीओ आज सोमवार 23 सितंबर से निवेश के लिए ओपन हो गया। ₹150.84 करोड़ का यह आईपीओ 25 सितंबर 2024 तक खुला रहेगा। इसका मतलब है कि निवेशक इस आईपीओ में सोमवार से बुधवार तक बोली लगा सकेंगे। आज यह आईपीओ खुलने के घंटे भर में ही पूरा भर गया। बता दें कि एनबीएफसी ने मनबा फाइनेंस आईपीओ का प्राइस बैंड ₹114 से ₹120 प्रति इक्विटी शेयर तय किया है। बुक बिल्ट इश्यू पूरी फ्रेश है। इससे जुटाई गई नेट इनकम सीधे कंपनी की बैलेंस शीट में जाएगी। इस बीच, मनबा फाइनेंस के शेयर ग्रे मार्केट में कारोबार के लिए उपलब्ध हैं। शेयर बाजार के जानकारों के मुताबिक, मनबा फाइनेंस के शेयर आज ग्रे मार्केट में ₹64 के प्रीमियम पर उपलब्ध हैं। इसका मतलब है कि लिस्टिंग पर करीबन 54% तक का फायदा हो सकता है। स्टॉकबॉक्स की रिसर्च एनालिस्ट आकृति मेहरोत्रा ने इस इश्यू को सब्सक्राइब रेटिंग दिया है।

निवेशकों का शानदार रिस्पॉन्स

बोली लगाने के पहले दिन 3:12 बजे तक, इस आईपीओ को 17.41 गुना बुक किया गया। इसके रिटेल हिस्से को 22.13 गुना और एनआईआई सेगमेंट को 27.37 गुना बुक किया गया। वहीं, क्यूआईबी सेगमेंट को 1.67 गुना बुक किया गया है। कंपनी का आईपीओ के जरिए ₹150.84 करोड़ जुटाने का टारगेट है। निवेशक कम से कम लॉट के लिए आवेदन कर सकते हैं और एक लॉट में 125 कंपनी शेयर शामिल हैं। मनबा फाइनेंस आईपीओ का संभावित आवंटन डेट 26 सितंबर 2024 है। लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को सार्वजनिक निर्गम का आधिकारिक रजिस्ट्रार नियुक्त किया गया है। हेम सिक्योरिटीज लिमिटेड को आईपीओ का लीड मैनेजर नियुक्त किया गया है।

 

ये भी पढ़ें:रेलवे से मिला इस कंपनी को ₹200 करोड़ का ऑर्डर, शेयर खरीदने की मची लूट

बीएसई और एनएसई पर होगा लिस्ट

बुक बिल्ड इश्यू बीएसई और एनएसई पर लिस्टिंग के लिए प्रस्तावित है। शेयर लिस्टिंग की सबसे संभावित तारीख 30 सितंबर 2024 है। मनबा फाइनेंस लिमिटेड टू व्हीलर्स और थ्री व्हीलर्स के लिए फंडिंग देती है और हाल ही में इसने छह राज्यों में 1,100 से अधिक डीलरों के जरिए से काम करते हुए पर्सनल, कारोबारी और यूज्ड कार लोन में विस्तार किया है। मैनेजमेंट के तहत इसकी संपत्ति वित्त वर्ष 2012 में ₹4,958.3 मिलियन से बढ़कर वित्त वर्ष 2014 में ₹9,368.6 मिलियन हो गई। यह 37.5% की सीएजीआर का प्रतिनिधित्व करती है। कर पश्चात लाभ ₹97.4 मिलियन से बढ़कर ₹314.2 मिलियन हो गया। शुद्ध एनपीए 4.30% से घटकर 3.16% हो गया। 

जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें