Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Make sure to link your Aadhaar with your PF account by 15 December how to active UAN

PF खाते से अपना आधार 15 दिसंबर तक जरूर कर लें लिंक, ऐसे एक्टिव करें UAN

  • यूएएन और बैंक खाते को 15 दिसंबर तक आधार से लिंक करने की पहले अंतिम तिथि 30 नवंबर थी, लेकिन काफी संख्या में कर्मचारी इससे चूक गए थे। ईपीएफओ ने इन्हें एक और मौका दिया है।

Drigraj Madheshia हिन्दुस्तान टीमFri, 6 Dec 2024 05:43 AM
share Share
Follow Us on

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने निजी क्षेत्र के नए कर्मचारियों के लिए यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) को सक्रिय करने की समयसीमा बढ़ा दी है। इसके लिए उन्हें अब अपने यूएएन और बैंक खाते को 15 दिसंबर तक आधार से लिंक करना होगा। पहले इसकी अंतिम तिथि 30 नवंबर थी लेकिन काफी संख्या में कर्मचारी इससे चूक गए थे। ईपीएफओ ने इन्हें एक और मौका दिया है।

ईपीएफओ का कहना है कि यूएएन एक्टिव होने से कर्मचारी रोजगार से जुड़ी प्रोत्साहन (ईएलआई) योजना का लाभ उठा पाएंगे। संगठन ने नियोक्ताओं को निर्देश दिया है कि वे तय समयसीमा के भीतर सभी नए कर्मचारियों का यूएएन और बैंक खाता अपडेट करें।

लिंक नहीं करने से क्या होगा नुकसान

योजना का प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (डीबीटी) तभी संभव हो सकता है, जब यूएएन नंबर से आधार और बैंक खाता पूरे विवरण के साथ दर्ज हो। अभी सिर्फ चालू वित्त वर्ष में नौकरी में आए कर्मचारियों से जानकारी अपडेट कराई जा रही है। अगले चरण में पुराने कर्मचारियों को भी अपना ब्योरा अपडेट करना होगा।

ऐसे एक्टिव करें यूएएन नंबर

पहले ईपीएफओ पोर्टल ( https// www. epfindia. gov. in/) पर जाएं। महत्वपूर्ण लिंक के अंतर्गत सक्रिय यूएएन लिंक पर क्लिक करें।

यूएएन, आधार नंबर, नाम, जन्मतिथि और आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर दर्ज करें।

कर्मचारियों को यह सुनिश्चित करना होगा कि उनका मोबाइल नंबर आधार से जुड़ा हो।

उसके बाद आधार ओटीपी वेरिफिकेशन के लिए सहमत हो।

अपने आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त करने के लिए वेरिफिकेशन पिन प्राप्त करें पर क्लिक करें।

एक्टिवेशन को पूरा करने के लिए ओटीपी दर्ज करें।

सफल एक्टिवेशन पर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक पासवर्ड भेजा जाएगा।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें