महिलाओं के लिए शानदार है ये सरकारी स्कीम, यहां जमा पूंजी पर मिल रहा 7.50% का ब्याज; जानिए पूरी डिटेल्स
महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम का मेच्योरिटी पीरियड 2 साल का है। इस स्कीम के तहत कोई भी महिला मिनिमम 1,000 रुपये से लेकर अधिकतम 2 लाख रुपये तक की राशि को निवेश कर सकती हैं।
यदि आप एक महिला हैं और निकट भविष्य में अपनी जमा पूंजी को निवेश करके बेहतर रिटर्न पाने की चाहत रखते हैं तो यह खबर आपके लिए है। दरअसल, केंद्र सरकार ने साल 2023 में महिलाओं के लिए एक स्पेशल इन्वेस्टमेंट स्कीम लॉन्च की थी जिसे महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट (Mahila Samman Savings Certificate) के नाम से जाना जाता है। यह एक शॉर्ट टर्म की सेविंग स्कीम है जिसके तहत कोई भी महिला निवेश कर सकती है। बता दें कि इस स्कीम के तहत ग्राहकों को 7.50 पर्सेंट का सालाना ब्याज मिलता है। आइए जानते हैं इस स्कीम के बारे में विस्तार से।
स्कीम के तहत कितना कर सकते हैं निवेश
महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम का मेच्योरिटी पीरियड 2 साल का है। इस स्कीम के तहत कोई भी महिला मिनिमम 1,000 रुपये से लेकर अधिकतम 2 लाख रुपये तक की राशि को निवेश कर सकती हैं। बता दें कि इस स्कीम के तहत किसी भी उम्र की महिला खाते को खुला सकती है। हालांकि, 18 साल से कम उम्र की लड़की माता-पिता की देखरेख में इस स्कीम के तहत खाता खुलवा सकती हैं।
कैसे खुलवाएं इस स्कीम में खाता
महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम के तहत आप पोस्ट ऑफिस या अधिकृत बैंकों में खाता खुलवा सकते हैं। बता दें कि खाता खुलवाते समय आपको एक फॉर्म जमा करके KYC की प्रक्रिया को पूरा करना होगा। इसके लिए आपके डॉक्यूमेंट के तौर पर आधार कार्ड, पैन कार्ड और पासपोर्ट साइज फोटो की जरूरत होगी।
मैच्योरिटी इससे पहले भी पैसे निकालने की सुविधा
बता दें कि इस स्कीम के तहत सरकार ने निवेशकों को प्रीमेच्योर विड्रॉल की भी सुविधा दी है। इस स्कीम के तहत अकाउंट होल्डर 1 साल बाद अपने जमा पूंजी का 40 पर्सेंट तक पैसा निकाल सकते हैं। इसके अलावा, अगर किसी परिस्थिति में खाताधारक की मृत्यु हो जाती है तो नॉमिनी इस पेज को क्लेम करके जमा पूंजी को निकाल सकते हैं। हालांकि, अगर खाताधारक किसी भी कारण से समय से पहले अकाउंट को बंद करते हैं तो उन्हें 7.50 पर्सेंट की जगह 5.50 पर्सेंट का ही ब्याज मिलेगा।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।