Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़mahila samman savings certificate is offering 7-50 percent interest

महिलाओं के लिए गजब है केंद्र की ये सरकारी स्कीम, यहां जमा पूंजी पर मिल रहा 7.50% का ब्याज

महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट स्कीम का मेच्योरिटी पीरियड 2 साल का है। इस स्कीम के तहत कोई भी महिला मिनिमम 1,000 रुपये से लेकर अधिकतम 2,00,000 रुपये तक की जमा पूंजी को निवेश कर सकती है।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तानSun, 16 Feb 2025 10:30 PM
share Share
Follow Us on
महिलाओं के लिए गजब है केंद्र की ये सरकारी स्कीम, यहां जमा पूंजी पर मिल रहा 7.50% का ब्याज

अगर आप एक महिला हैं और अपनी जमा पूंजी को शॉर्ट टर्म में इन्वेस्ट करके बंपर रिटर्न पाना चाहते हैं तो यह खबर आपके काम की है। दरअसल, केंद्र सरकार ने साल 2023 के बजट में महिलाओं के लिए एक स्पेशल इन्वेस्टमेंट स्कीम लॉन्च की थी जिसे महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट (Mahila Samman Savings Certificate) के नाम से जाना जाता है। इस स्कीम के तहत कोई भी महिला अपनी जमा पूंजी को इन्वेस्ट करके सालाना 7.50 पर्सेंट ब्याज का लाभ उठा सकती है। आइए जानते हैं पूरी स्कीम के बारे में विस्तार से।

कितना कर सकते हैं निवेश

महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट स्कीम का मेच्योरिटी पीरियड 2 साल का है। इस स्कीम के तहत कोई भी महिला मिनिमम 1,000 रुपये से लेकर अधिकतम 2,00,000 रुपये तक की जमा पूंजी को निवेश कर सकती है। इस स्कीम के तहत किसी भी उम्र की महिला खाता खुलवा सकती है। हालांकि, 18 साल से कम उम्र की लड़की अपने माता-पिता की देखरेख में इस स्कीम का खाता खुलवाने के लिए एलिजिबल है।

ये भी पढ़ें:SBI सहित इन 10 बैंकों में 1 साल की FD पर मिल रहा करीब 8% तक ब्याज

ऐसे खुलवाएं इस स्कीम में खाता

महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट स्कीम के तहत आप पोस्ट ऑफिस या अधिकृत सरकारी और प्राइवेट बैंकों में खाता खुलवा सकते हैं। खाता खुलवाते समय आपको एक फॉर्म जमा करके KYC की प्रक्रिया को पूरा करना होगा। इसके लिए आपके डॉक्यूमेंट के तौर पर आधार कार्ड, पैन कार्ड और पासपोर्ट साइज फोटो की जरूरत होगी। बता दें कि इस स्कीम के तहत खाताधारक 31 मार्च, 2025 तक अपना अकाउंट खुलवा सकते हैं।

मैच्योरिटी से पहले निकाल सकते हैं पैसा

बता दें कि इस स्कीम के तहत अकाउंट होल्डर 1 साल बाद अपनी जमा पूंजी का 40 पर्सेंट तक पैसा निकाल सकते हैं। इसके अलावा, अगर किसी परिस्थिति में खाताधारक की मृत्यु हो जाती है तो नॉमिनी इस पेज को क्लेम करके जमा पूंजी को निकाल सकते हैं। हालांकि, अगर अकाउंट होल्डर किसी भी कारण से समय से पहले खाता बंद करते हैं तो उन्हें 7.50 पर्सेंट की जगह 5.50 पर्सेंट का ही ब्याज मिलेगा। बता दें कि इस स्कीम में निवेश करने का आखिरी समय मार्च 2025 है।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें