Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Maharatna Gail India reported 3183 crore rupee profit company Stocks on new High

महारत्न कंपनी को 3100 करोड़ रुपये से ज्यादा का मुनाफा, नई ऊंचाई पर पहुंच गए शेयर, 5 बार बोनस शेयर बांट चुकी है कंपनी

  • महारत्न कंपनी गेल इंडिया के शेयर बुधवार को 5 पर्सेंट से अधिक की तेजी के साथ 246.35 रुपये पर जा पहुंचे हैं। कंपनी को जून 2024 तिमाही में 3183 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ है।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानWed, 31 July 2024 10:13 AM
share Share

महारत्न कंपनी गेल इंडिया के शेयर नई ऊंचाई पर पहुंच गए हैं। गेल इंडिया के शेयर बुधवार को 5 पर्सेंट से अधिक की तेजी के साथ 246.35 रुपये पर जा पहुंचे हैं। गेल इंडिया के शेयरों में यह तेजी शानदार तिमाही नतीजे के बाद आई है। जून 2024 तिमाही में गेल इंडिया का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 3183 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट में 78 पर्सेंट का उछाल आया है। कंपनी को पिछले साल की जून तिमाही में 1793 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ था।

34822 करोड़ रुपये रहा कंपनी का रेवेन्यू
गेल इंडिया का रेवेन्यू जून 2024 तिमाही में सालाना आधार पर 6 पर्सेंट बढ़कर 34822 करोड़ रुपये रहा है। पिछले साल की समान अवधि के दौरान यह 32849 करोड़ रुपये था। तिमाही आधार पर गेल इंडिया का मुनाफा 29 पर्सेंट बढ़ा है। कंपनी को मार्च 2024 तिमाही में 2469 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ था। जून 2024 तिमाही में कंपनी का इबिट्डा 4790 करोड़ रुपये रहा है, जो कि पिछले साल की समान अवधि के दौरान 2660 करोड़ रुपये था।

ये भी पढ़ें:इस कंपनी के शेयर ने 6 महीने में पैसा किया डबल, 5 साल में 3100% का रिटर्न

एक साल में शेयरों में 107% की तेजी
गेल इंडिया के शेयरों में पिछले एक साल में 107 पर्सेंट का तेज उछाल आया है। महारत्न कंपनी के शेयर 31 जुलाई 2023 को 119 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 31 जुलाई 2024 को 246.35 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले 6 महीने में गेल इंडिया के शेयरों में 43 पर्सेंट से अधिक की तेजी आई है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 246.35 रुपये है। वहीं, गेल इंडिया के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 111.50 रुपये है।

ये भी पढ़ें:1 अगस्त से बदलने वाले हैं ये जरूरी नियम, मिडिल क्लास पर पड़ेगा सीधा असर

5 बार बोनस शेयर दे चुकी है कंपनी
गेल इंडिया साल 2008 से लेकर अब तक अपने निवेशकों को 5 बार बोनस शेयर दे चुकी है। कंपनी ने अक्टूबर 2008 में 1:2 के रेशियो में बोनस शेयर दिया। इसके बाद, कंपनी ने मार्च 2017 और मार्च 2018 में 1:3 के रेशियो में बोनस शेयर दिए। कंपनी ने जुलाई 2019 में 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर दिया। गेल इंडिया ने सितंबर 2022 में 1:2 के रेशियो में बोनस शेयर बांटा है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें