Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़maharatna company bhel wins rs 4000 croreorder from adani power share looted

महारत्न कंपनी पर ऑर्डर की बारिश, अब अडानी पावर से मिला ₹4,000 करोड़ का ठेका, शेयर उछले

  • बीएचईएल को मिला दूसरा बड़ा ऑर्डर है और इस साल चौथा ऑर्डर मिला है। विश्लेषकों को उम्मीद है कि लगातार मिल रहे ऑर्डर के कारण आने वाले महीनों में कंपनी का स्टॉक ₹300 के स्तर तक पहुंच जाएगा।

Drigraj Madheshia नई दिल्ली, हिन्दुस्तान संवाददाताThu, 28 March 2024 10:28 AM
share Share
Follow Us on

देश की महारत्न कंपनी भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) को छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में 2x800 मेगावाट का रायगढ़ चरण- II थर्मल पावर प्लांट स्थापित करने के लिए अडानी पावर से ऑर्डर मिला है। इस बड़े अपडेट के बाद आज भेल के शेयर 253.05 रुपये पर खुले और 253.70 रुपये पर पहुंच गए। इससे पहले बुधवार को BHEL के शेयर 1.5% बढ़कर ₹243.50 पर बंद हुए थे। पिछले छह महीने में ही इस स्टॉक ने 95 पर्सेंट से अधिक की उछाल दर्ज की है।

बता दें यह मार्च में बीएचईएल को मिला दूसरा बड़ा ऑर्डर है और इस साल चौथा ऑर्डर मिला है।बीएचईएल ने कहा कि कुल परियोजना लागत जीएसटी को छोड़कर ₹4,000 करोड़ बताई गई है।

इस ऑर्डर के मुताबिक कंपनी बॉयलर, टर्बाइन, जेनरेटर जैसे उपकरणों की सप्लाई करेगी और सुपरक्रिटिकल टेक्नीक पर आधारित 2x800 मेगावाट बिजली परियोजना के निर्माण और कमीशनिंग की निगरानी करेगी।

बॉयलर और टरबाइन जनरेटर का निर्माण क्रमशः त्रिची और हरिद्वार में बीएचईएल के प्लांट्स में किया जाएगा। यहां पहली यूनिट की सप्लाई कांट्रैक्ट एक्जिक्यूट होने के 31 महीने के अंदर पूरी की जानी है, वहीं दूसरी यूनिट की डिलीवरी 35 महीने के भीतर करनी होगी।

भेल पर कांट्रैक्टों की बारिश

इस महीने की शुरुआत में बीएचईएल को उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में सिंगरौली सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट, स्टेज- III (2x800 मेगावाट) स्थापित करने के लिए एनटीपीसी से ₹9,500 करोड़ का ऑर्डर मिला था। इस परियोजना के लिए बीएचईएल को एकमात्र बिडर बताया गया था।

इसके अलावा कंपनी को तालाबीरा पावर प्रोजेक्ट के लिए एनएलसी इंडिया से ₹15,000 करोड़ का बड़ा ऑर्डर मिला था।

₹300 तक जाएगा शेयर: विश्लेषकों को उम्मीद है कि लगातार मिल रहे ऑर्डर के कारण आने वाले महीनों में कंपनी का स्टॉक ₹300 के स्तर तक पहुंच जाएगा।

(डिस्क्लेमर: निवेश से पहले अपने एडवाइजर की सलाह अवश्य ले लें। किसी भी नुकसान के लिए हिन्दुस्तान जिम्मेदार नहीं होगा।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें