Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Maharashtra Delhi and Gujarat are at the forefront in investing money in mutual funds

म्यूचुअल फंड में पैसा लगाने में महाराष्ट्र, दिल्ली और गुजरात वाले सबसे आगे

  • Mutual Funds: म्यूचुअल फंड में सबसे अधिक पैसा महाराष्ट्र के लोग डालते हैं। उसके बाद दिल्ली और गुजरात का स्थान है। उत्तर प्रदेश छठे नंबर पर तो बिहार 16वें स्थान पर है।

Drigraj Madheshia हिन्दुस्तान टीमWed, 6 Nov 2024 07:32 AM
share Share
Follow Us on

Mutual Funds: मौजूदा समय में म्यूचुअल फंड में छोटे से लेकर बड़े शहर के लोग निवेश कर रहे हैं। इसके चलते म्यूचुअल फंड प्रबंधन परिसंपत्तियां तेजी से बढ़ रही हैं। म्यूचुअल फंड में सबसे अधिक पैसा महाराष्ट्र के लोग डालते हैं। उसके बाद दिल्ली और गुजरात का स्थान है। सितंबर 2024 के आंकड़ों के अनुसार, कुल म्यूचुअल फंड प्रबंधन एसेट्स का 56 प्रतिशत भारत के सिर्फ तीन राज्यों से आता है। इनमें महाराष्ट्र का एयूएम सबसे अधिक है।

सितंबर 2024 तक देश के म्यूचुअल फंड उद्योग के कुल 67.09 लाख करोड़ रुपये के एयूएम में महाराष्ट्र का योगदान 27.49 लाख करोड़ रुपये था। इसके बाद 5.49 लाख करोड़ रुपये के साथ दिल्ली और 4.82 लाख करोड़ रुपये के साथ गुजरात का स्थान रहा।

बिहार इस सूची में 16वें स्थान पर

म्यूचुअल फंड में निवेश करने वाले निवेशकों की रैंकिंग में उत्तर प्रदेश छठे स्थान पर है। उत्तर प्रदेश से 3,23,200 करोड़ रुपये का निवेश आया। वहीं, बिहार इस सूची में 16वें स्थान पर है। बिहार से म्यूचुअल फंड में 69,000 करोड़ रुपये का निवेश आया। प्रतिशत के हिसाब से त्रिपुरा में कुल एयूएम का करीब 92 प्रतिशत इक्विटी फंड से आया। इसके बाद जम्मू-कश्मीर, अरुणाचल प्रदेश और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह हैं, जहां 91 प्रतिशत संपत्ति इक्विटी फंड से आई है।

ये भी पढ़ें:मर्जर का चौथा फेज: ग्रामीण बैंकों की संख्या 43 से घटकर 28 होगी

बैंकिंग शेयरों में खरीदारी से सेंसेक्स में उछाल

बैंकिंग, इस्पात और पेट्रोलियम तथा गैस शेयरों में जोरदार खरीदारी से स्थानीय शेयर बाजार मंगलवार को शुरुआती गिरावट से उबरकर बढ़त के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स 694 अंक उछलकर 79,476.63 अंक पर बंद हुआ। दिन में कारोबार के दौरान यह 740.89 अंक बढ़कर 79,523.13 अंक पर पहुंचा था। निफ्टी 217.95 अंक चढ़कर 24,213.30 अंक पर बंद हुआ। शेयर बाजार कमजोरी के साथ खुले और पहले आधे हिस्से में नकारात्मक रुझान के साथ एक सीमित दायरे में रहे। इस दौरान सेंसेक्स 78,296.70 अंक के निचले स्तर पर तथा निफ्टी 23,842.75 अंक के निचले स्तर पर आया। हालांकि, दोपहर के सत्र में खरीदारी आने से सूचकांकों को नुकसान से उबरने में मदद मिली और ये बढ़त के साथ बंद हुए।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें