Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़LPG price latest news 300 rupees discount from today 1 April customers get big relief

LPG सिलेंडर पर आज से ₹300 की छूट, करोड़ों लोगों को हुआ बड़ा फायदा

  • LPG news: नए फाइनेंशियल ईयर के पहले दिन से ही कई नियमों में बदलाव हो गए हैं। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (पीएमयूवाई) के नियम में भी अहम बदलाव हुआ है। वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान इस योजना के लाभार्थियों को एलपीजी सिलेंडर पर 300 रुपये की सब्सिडी छूट मिलती रहेगी।

Varsha Pathak नई दिल्ली, हिन्दुस्तान संवाददाताMon, 1 April 2024 09:47 PM
share Share
Follow Us on

LPG news: नए फाइनेंशियल ईयर के पहले दिन से ही कई नियमों में बदलाव हो गए हैं। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (पीएमयूवाई) के नियम में भी अहम बदलाव हुआ है। वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान इस योजना के लाभार्थियों को एलपीजी सिलेंडर पर 300 रुपये की सब्सिडी छूट मिलती रहेगी। दरअसल, ये छूट 31 मार्च 2024 तक के लिए थी लेकिन बीते मार्च महीने में केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने इस राहत को 31 मार्च 2025 तक बढ़ाने का ऐलान किया था। यह नए वित्त वर्ष के पहले दिन यानी आज से लागू हो गया है।

कितनी है कीमत

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को एक साल में 12 रिफिल पर सब्सिडी मिलती है। यह छूट 300 रुपये प्रति सिलेंडर है। यह सब्सिडी सीधे पात्र लाभार्थियों के बैंक खातों में हो जाती है। बता दें कि सामान्य ग्राहकों को देश की राजधानी दिल्ली में यह सिलेंडर 803 रुपये में मिलता है। वहीं, उज्जवला लाभार्थियों को सिलेंडर 300 रुपये सस्ता मिलता है। सरकार ने मई 2016 में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की शुरुआत की थी, जिसमें 10.27 करोड़ से अधिक लाभार्थी हैं।

 

ये भी पढ़ें:₹18 पर जा सकता है यह शेयर, खरीदने की मची गई लूट, अब कल है बड़ा दिन
ये भी पढ़ें:₹42 के शेयर पर टूटे निवेशक, कंपनी बांटने जा रही 165% का बड़ा मुनाफा

कॉमर्शियल LPG सिलेंडर पर राहत

होटल, रेस्तरां जैसे प्रतिष्ठानों में इस्तेमाल होने वाले कॉमर्शियल LPG सिलेंडर की दरों में 31 रुपये प्रति सिलेंडर की कटौती की गई। इस कटौती से 19 किलोग्राम का एक सिलेंडर अब 1,764.50 रुपये का हो गया है। कॉमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमतों में जनवरी के बाद से यह पहली कटौती है। एक फरवरी को दरें 14 रुपये प्रति सिलेंडर और एक मार्च को 25.5 रुपये बढ़ाई गई थी। इसके साथ ही पांच किलोग्राम एफटीएल (फ्री ट्रेड एलपीजी या बाजार मूल्य वाली रसोई गैस) सिलेंडर की कीमत 7.50 रुपये कम की गई।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें