Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़LPG price 300 rs subsidy for ujjwala beneficiaries till march 2025 check detail

LPG ग्राहकों के लिए अच्छी खबर, 12 सिलेंडर पर ₹300 की मिलेगी सब्सिडी

  • केंद्र सरकार ने ईंधन के दाम बढ़ने पर मई 2022 में उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को 200 रुपये प्रति सिलेंडर सब्सिडी प्रदान की। अक्टूबर, 2023 में इसे बढ़ाकर 300 रुपये कर दिया गया। यह सब्सिडी प्रति वर्ष 12 एलपीजी सिलेंडर पर मिलती है।

Deepak Kumar नई दिल्ली, लाइव हिन्दुस्तान टीमSat, 13 April 2024 10:40 AM
share Share
Follow Us on

LPG latest price: चालू वित्त वर्ष यानी अप्रैल 2024 से मार्च 2025 तक करोड़ों लोगों को एलपीजी सिलेंडर पर सब्सिडी मिलेगी। यह सब्सिडी 300 रुपये की होगी और सिर्फ 12 सिलेंडर पर ही इसका लाभ मिल सकेगा। इसका लाभ लेने के लिए उज्जवला योजना से जुड़े रहना अनिवार्य है। बता दें कि उज्जवला योजना के तहत 9 करोड़ से ज्यादा लोग जुड़े हुए हैं।

क्या है डिटेल

दरअसल, बीते मार्च महीने में केंद्र सरकार ने उज्ज्वला योजना के तहत गरीब महिलाओं को 300 रुपये प्रति सिलेंडर की सब्सिडी को बढ़ाने का ऐलान किया था। यह सब्सिडी पहले मार्च 2024 तक के लिए थी, जिसे बढ़ाकर अब 31 मार्च 2025 तक के लिए कर दिया गया है। सब्सिडी का भुगतान सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में किया जाता है।

कब से मिल रही सब्सिडी

केंद्र सरकार ने ईंधन के दाम बढ़ने पर मई 2022 में उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को 200 रुपये प्रति सिलेंडर सब्सिडी प्रदान की। अक्टूबर, 2023 में इसे बढ़ाकर 300 रुपये कर दिया गया। यह सब्सिडी प्रति वर्ष 12 एलपीजी सिलेंडर पर मिलती है। इस कदम से लगभग 10 करोड़ परिवारों को लाभ होने की उम्मीद है। इसपर 12,000 करोड़ रुपये का खर्च आएगा।

2016 में हुई थी शुरुआत

बता दें कि सरकार ने ग्रामीण और वंचित गरीब परिवारों को खाना पकाने का स्वच्छ ईंधन तरलीकृत पेट्रोलियम गैस (एलपीजी) उपलब्ध कराने के लिए गरीब घरों की वयस्क महिलाओं को बिना किसी जमा के एलपीजी कनेक्शन प्रदान करने के लिए मई, 2016 में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (पीएमयूवाई) शुरू की थी। लाभार्थियों को गैस कनेक्शन मुफ्त उपलब्ध कराये गये लेकिन उन्हें एलपीजी सिलेंडर बाजार मूल्य पर भरवाने की जरूरत पड़ती है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें