Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़lpg price 1 January cylinder became cheaper relief news on the first morning of the new year

LPG Price 1 January: एलपीजी सिलेंडर हुआ सस्ता, नए साल की पहली सुबह राहतभरी खबर

  • LPG Price 1 January 2025: नए साल की पहली सुबह एलपीजी ग्राहकों को लिए राहत भरा लेकर आया है। एलपीजी सिलेंडर आज से 14.50 रुपये सस्ता हो गया है। सिलेंडर के रेट में यह कमी दिल्ली से पटना या यूं कहें पूरे देश में हुआ है।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानWed, 1 Jan 2025 06:36 AM
share Share
Follow Us on

LPG Price 1 January 2025: नए साल की पहली सुबह एलपीजी ग्राहकों को लिए राहत भरा लेकर आया है। एलपीजी (Liquified Petroleum Gas) सिलेंडर आज से 14 रुपये 50 पैसे सस्ता हो गया है। सिलेंडर के रेट में यह कमी दिल्ली से पटना या यूं कहें पूरे देश में हुआ है। एलपीजी गैस सिलेंडर के रेट में यह राहत केवल 19 किलो वाले कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर में मिली है। घरेलू गैस सिलेंडर यानी 14 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

दिल्ली से पटना तक कितना हुआ सस्ता

दिल्ली में आज 1 जनवरी से 19 किलो वाला Indane का एलपीजी सिलेंडर 1804 रुपये में मिलेगा। पिछले महीने यह 1818.50 रुपये का था। कोलकाता में यही कॉमर्शियल सिलेंडर अब 1911 रुपये का हो गया है। दिसंबर में यह 1927 रुपये का हो गया था। नवंबर में भी यह 1911.50 रुपये का था। मुंबई में एलपीजी सिलेंडर की कीमत 16 रुपये कम हुई है। यहां यह कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर से 1771 रुपये की बजाय 1756 रुपये में मिलेगा। कोलकाता में इसकी कीमत 1980.50 रुपये की जगह आज 1 जनवरी से 1966 रुपये हो गई है। पटना में अब यही सिलेंडर 2072.5 रुपये की जगह 2057 रुपये में मिलेगा।

घरेलू एलपीजी सिलेंडर प्राइस

घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में साल 2025 के पहले दिन भी कोई बदलाव नहीं हुआ है। पटना में आज भी यह 892.50 रुपये का मिल रहा है। वहीं, दिल्ली में 14 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर 1 अगस्त के रेट से ही मिल रहा है। आज एक दिसंबर को भी यह 803 रुपये में ही बिक रहा है। कोलकाता में एलपीजी सिलेंडर की कीमत 829, मुंबई में 802.50 और चेन्नई में 818.50 रुपये है।

साल 2024 ऐसे बदले कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के रेट

1 दिसंबर 1818.50

1 नवंबर 1802

1 अक्टूबर 1740

1 सितंबर 1691.50

1 अगस्त 1652.50

1 जुलाई 1646.00

1 जून 1676.00

1 मई 1745.50

1 अप्रैल 1764.50

1 मार्च 1795.00

1 फरवरी 1769.50

1 जनवरी 1755.50

स्रोत: IOC, रेट दिल्ली का है

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें