LPG Price 1 April: एलपीजी सिलेंडर दिल्ली से पटना तक हुआ सस्ता, नवरात्रि में मिली ₹45 की राहत
- LPG Price 1 April 2025: नवरात्रों के बीच आज एलपीजी उपभोक्ताओं के लिए मंगलवार राहतभरा दिन लेकर आया है। 1 अप्रैल को ढेर सारे होने वाले बदलावों में से एक एलपीजी प्राइस भी है। 19 किलो वाले कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में 44.50 रुपये की कमी की गई है।

LPG Price 1 April 2025: नवरात्रों के बीच आज LPG (लिक्विफाइड पेट्रोलियम गैस) उपभोक्ताओं के लिए मंगलवार राहतभरा दिन लेकर आया है। 1 अप्रैल को ढेर सारे होने वाले बदलावों में से एक एलपीजी प्राइस भी है। आज ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने एलपी सिलेंडर के नए रेट जारी कर दिए हैं। नए रेट के मुताबिक 19 किलो वाले कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में करीब 45 रुपये की कमी की गई है। आज दिल्ली से कोलकाता तक यह सिलेंडर सस्ता हुआ है । हालांकि, घरेलू गैस सिलेंडर यानी 14 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। यह 1 अगस्त 2024 से ही स्थिर है।
कहां कितनी सस्ती हुई एलपीजी गैस
इंडियन ऑयल द्वारा जारी ताजा रेट के मुताबिक दिल्ली में आज 1 अप्रैल से 19 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर अब 41 रुपये सस्ता होकर 1762 रुपये का हो गया है। पहले मार्च में 1803 रुपये था। वहीं, पटना में यह 2031 रुपये का है। जबकि, यहां घरेलू सिलेंडर की कीमत 901 रुपये पर स्थिर है।
कोलकाता में यही कॉमर्शियल सिलेंडर मार्च में 1913 रुपये का था। आज 44.50 रुपये सस्ता होकर 1868.50 रुपये का हो गया है। मुंबई में एलपीजी सिलेंडर की कीमत अब 1755.50 रुपये से घटकर 1713.50 रुपये पर आ गई है। 19 किलो वाले नीले सिलेंडर के भाव कोलकाता में भी बदले हैं। इसकी कीमत यहां 1921.50 रुपये पर आ गई है। मार्च में 1965.50 रुपये थी।
क्या कहता एलपीजी सिलेंडर का अप्रैल प्राइस ट्रेंड
अगर कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के अप्रैल प्राइस ट्रेंड पर नजर डालें तो पिछले छह साल में तीन बार दाम बढ़े हैं और इतनी ही बार घटे हैं। साल 2024 में 1 अप्रैल को 19 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर दिल्ली में 30.50 रुपये, कोलकाता में 32 रुपये, मुंबई में 31.50 रुपये और मुंबई 30.50 रुपये सस्ते हुए थे। एक अप्रैल 2023 को भी लोगों को तब राहत मिली जब इस नीले सिलेंडर के दाम एक झटके में ही 91.50 रुपये तक गिरकर 2119.50 रुपये से 2028 रुपये पर आ गए।
तीन साल पहले एक झटके में बढ़े थे 249.50 रुपये
इससे पहले 2022 में अप्रैल सबसे बड़ी उछाल का गवाह बना। 1 अप्रैल 2022 को कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम 249.50 रुपये से लेकर 268.50 रुपये तक उछले और 2406 रुपये प्रति सिलेंडर तक पहुंच गए। इससे पहले एक अप्रैल 2021 को भी 27 से 41 रुपये तक बढ़े। कीमतें मार्च के मुकाबले 1771.50 रुपये तक पहुंच गई।
अगर 2020 और 2019 की बात करें तो एक अप्रैल 2020 को दिल्ली में कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 96 रुपये घटकर 1285.50 रुपये रह गई। जबकि, 2019 में कीमत 68.50 रुपये बढ़कर 1305.50 रुपये पर पहुंच गई।
घरेलू एलपीजी सिलेंडर प्राइस
दिल्ली में 14 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर 1 अगस्त के रेट से ही मिल रहा है। आज 1 अप्रैल 2025 को भी यह दिल्ली में 803 रुपये में ही बिक रहा है। वहीं, लखनऊ में 14 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर 840.50 रुपये का है और 19 किलो वाला कॉमर्शियल सिलेंडर 1918 रुपये का। कोलकाता में एलपीजी सिलेंडर की कीमत 829, मुंबई में 802.50 और चेन्नई में 818.50 रुपये है।
बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।