Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़lpg cylinder free for uttar pardesh ujjwala yojana beneficiary good news

फ्री LPG सिलेंडर का मिलेगा तोहफा, खत्म होने वाला है करोड़ों लोगों का इंतजार!

  • योजना में केंद्र की सरकार प्रति सिलेंडर 300 रुपये की सब्सिडी देती है। बता दें कि पहले यह सब्सिडी 200 रुपये की थी। पिछले साल अक्टूबर महीने में अतिरिक्त 100 रुपये की सब्सिडी बढ़ाई गई।

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तानTue, 20 Aug 2024 03:25 PM
share Share

Free Lpg Cylinder:बीते दिनों रक्षाबंधन के मौके पर मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र की सरकार ने अलग-अलग योजनाओं के तहत महिलाओं को फ्री में LPG सिलेंडर देने का ऐलान किया था। अब उत्तर प्रदेश के करोड़ों लोगों को फ्री में LPG सिलेंडर मिलने वाला है। हालांकि, इसके लिए करीब ढाई महीने का इंतजार करना पड़ेगा। आइए इसके बारे में विस्तार से जान लेते हैं।

क्या है मामला

दरअसल, पिछले साल नवंबर महीने में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के लाभार्थियों को साल में 2 बार फ्री एलपीजी सिलेंडर देने का ऐलान किया था। ये दो मौके दीपावली और होली हैं। बीते मार्च महीने में होली के बाद अब दीपावली पर भी राज्य सरकार फ्री में एलपीजी सिलेंडर देगी। बता दें कि इस साल दीपावली का त्योहार नवंबर महीने के पहले सप्ताह में है। कहने का मतलब ये है कि करीब ढाई महीने बाद उज्जवला योजना के लाभार्थियों को एक बार फिर फ्री एलपीजी सिलेंडर का तोहफा मिलेगा।

किसे मिलेगा फायदा

प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के उन लाभार्थियों को ही योगी सरकार की योजना का फायदा मिलेगा जो उत्तर प्रदेश के निवासी हैं। आसान भाषा में समझें तो ये सिर्फ यूपी के लोगों के लिए है। वहीं, योजना के लाभा के लिए लाभार्थियों को अपने बैंक खाते को आधार से लिंक करना होगा। यह योजना एक कनेक्शन के लिए ही उपलब्ध है। बता दें कि यूपी में उज्जवला के लाभार्थियों की संख्या करीब 2 करोड़ है।

2016 की है योजना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2016 में इस योजना की शुरुआत की थी। इसके तहत 9 करोड़ से ज्यादा लाभार्थियों को फ्री एलपीजी कनेक्शन दिया जा चुका है। योजना में केंद्र की सरकार प्रति सिलेंडर 300 रुपये की सब्सिडी देती है। बता दें कि पहले यह सब्सिडी 200 रुपये की थी। पिछले साल अक्टूबर महीने में अतिरिक्त 100 रुपये की सब्सिडी बढ़ाई गई।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें