Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़LIC Sold 68 lakh shares of Mahanagar Gas check details

LIC ने इस कंपनी में घटाई हिस्सेदारी, बेच दिए 68 लाख शेयर

  • LIC Share Price: सरकारी इंश्योरेंस कंपनी एलआईसी ने महानगर गैस लिमिटेड में से अपनी हिस्सेदारी कम की है। इश्योरेंस कंपनी ने अपनी हिस्सेदारी को 9.03 प्रतिशत से घटाकर 6.94 प्रतिशत कर दिया है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 28 Sep 2024 02:54 PM
share Share

Mahanagar Gas Share Price: सरकारी इंश्योरेंस कंपनी लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (LIC) ने महानगर गैस (MGL) में से अपनी हिस्सेदारी घटाई है। एलआईसी ने 1521.31 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से ये शेयर बेचे हैं। जिसकी वजह से कंपनी को 314 करोड़ रुपये मिले हैं। बता दें, महानगर गैस लिमिटेड में एलआईसी की हिस्सेदारी 9.03 प्रतिशत से घटकर 6.94 प्रतिशत हो गई है। एलआईसी ने कुल 68.54 लाख शेयर बेचे हैं।

शुक्रवार को महानगर गैस लिमिटेड के शेयर करीब 1 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1946.45 रुपये के लेवल पर बंद हुए थे। इससे पहले कंपनी के शेयर 1972.50 रुपये के इंट्रा-डे हाई पर पहुंचने में सफल रहे थे।

महानगर गैस लिमिटेड के शेयरों की कीमतों में बीते एक साल के दौरान 90 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। जबकि इस साल अबतक इस स्टॉक ने 61 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। जबकि इस दौरान निफ्टी 50 में 20 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है।

ये भी पढ़ें:रिलायंस पावर के शेयरों में लगातार लग रहा है अपर सर्किट, आगे क्या है संभावना

महागर गैस लिमिटेड की वित्तीय स्थिति कैसी?

जून तिमाही के दौरान कंपनी का कुल रेवन्यू 1701.40 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले कंपनी का रेवन्यू 1887.10 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी के रेवन्यू में सालाना आधार पर 10 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है। हालांकि, मार्च तिमाही की तुलना में कंपनी का रेवन्यू बढ़ा है।

अप्रैल से जून 2024 के दौरान महानगर गैस लिमिटेड का प्रॉफिट 288.80 करोड़ रुपये रहा है। सालाना आधार पर कंपनी के प्रॉफिट में 22 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है। बता दें, पिछले वित्त वर्ष की जून तिमाही में कंपनी का कुल प्रॉफिट 368.40 करोड़ रुपये रहा था। वहीं, जनवरी से मार्च 2024 के दौरान महानगर गैस लिमिटेड ने 252.30 करोड़ रुपये का मुनाफा बनाया था।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें