Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़LIC Raises Stake in these 5 companies have own any one of them

LIC ने इन 5 कंपनियों में बढ़ाई हिस्सेदारी, आपका है किसी पर दांव?

एक तरफ जहां इस समय कंपनियां तिमाही नतीजों को घोषित कर रही हैं तो वहीं दूसरी तरफ उनके शेयरहोल्डिंग की भी जानकारी सामने आ रही है। आज हम ऐसी 5 कंपनियों के विषय में चर्चा करेंगें जिनमें एलआईसी ने अपनी हिस्सदारी बढ़ाई है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 11 May 2025 02:05 PM
share Share
Follow Us on
LIC ने इन 5 कंपनियों में बढ़ाई हिस्सेदारी, आपका है किसी पर दांव?

एक तरफ जहां इस समय कंपनियां तिमाही नतीजों को घोषित कर रही हैं तो वहीं दूसरी तरफ उनके शेयरहोल्डिंग की भी जानकारी सामने आ रही है। आज हम ऐसी 5 कंपनियों के विषय में चर्चा करेंगें जिनमें एलआईसी ने अपनी हिस्सदारी बढ़ाई है।

1- हीरो मोटोकॉर्प

दुनिया की सबसे बड़ी टू-व्हीलर्स बनाने वाली कंपनी में एलआईसी की हिस्सेदारी बीते वित्त वर्ष के दिसंबर तिमाही तक 5.53 प्रतिशत थी। ट्रेडब्रेन्स की रिपोर्ट के अनुसार एलआईसी ने इस कंपनी में अपनी हिस्सेदारी 0.39 प्रतिशत बढ़ाया है। इसके बाद अब कंपनी में उनकी कुल हिस्सेदारी 5.92 प्रतिशत हो गई है। कंपनी का मार्केट कैप 77,090 करोड़ रुपये का हो गया है।

2- रिलायंस इंडस्ट्रीज

भारतीय शेयर बाजार में सबसे बड़ी लिस्टेड कंपनी में भी एलआईसी ने निवेश किया है। मुकेश अंबानी की इस कंपनी में एलआईसी की हिस्सेदारी 6.52 प्रतिशत थी। 0.22 प्रतिशत की बढ़ोतरी के बाद एलआईसी के मार्च तिमाही तक कुल हिस्सेदारी 6.74 प्रतिशत हो गई है।

ये भी पढ़ें:भारत-पाकिस्तान सीजफायर के बाद बदलेगा शेयर बाजार का हाल?

3- लार्सन एंड टुब्रो

एलएंडटी भारत की चर्चित कंस्ट्रक्शन कंपनियों में से एक है। एलआईसी के पास दिसंबर 2024 तक इस कंपनी में 12.61 प्रतिशत हिस्सा था। मार्च क्वार्टर के दौरान सरकारी बीमा कंपनी ने 0.64 प्रतिशत हिस्सेदारी को और बढ़ाया है। जिसके बाद अब कंपनी में उनकी कुल हिस्सेदारी 13.25 प्रतिशत हो गई है।

4- एशियन पेंट्स

एलआईसी के पास इस कंपनी का 7.15 प्रतिशत हिस्सा है। एलआईसी ने चौथी तिमाही में 1.14 प्रतिशत हिस्सा और खरीदा है। इस हिस्सेदारी खरीदने के बाद अब एशियन पेंट्स में एलआईसी की हिस्सेदारी 8.29 प्रतिशत हो गया है।

5- एसबीआई

देश के सबसे बड़े बैंक में एलआईसी की हिस्सेदारी 9.28 प्रतिशत मार्च तिमाही के अंत तक था। एलआईसी ने दिसंबर तिमाही की तुलना में इस कंपनी में 0.25 प्रतिशत हिस्सा खरीदा है। बता दें, दिसंबर क्वार्टर एलआईसी की कुल हिस्सेदारी 9.13 प्रतिशत थी।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।
अगला लेखऐप पर पढ़ें