Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़LIC raises stake in PSU bank stock to 7 05 percent share surges

LIC ने खरीदे इस बैंक के 10.45 करोड़ शेयर, ₹250 से कम का है भाव, खरीदने की मची लूट

  • इंश्योरेंस सेक्टर की दिग्गज कंपनी एलआईसी ने सोमवार को कहा कि उसने पब्लिक सेक्टर के (BoB) में अपनी हिस्सेदारी करीब दो प्रतिशत बढ़ाकर 7.05 प्रतिशत कर ली है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानMon, 21 April 2025 03:36 PM
share Share
Follow Us on
LIC ने खरीदे इस बैंक के 10.45 करोड़ शेयर, ₹250 से कम का है भाव, खरीदने की मची लूट

इंश्योरेंस सेक्टर की दिग्गज कंपनी एलआईसी ने सोमवार को कहा कि उसने पब्लिक सेक्टर के बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) में अपनी हिस्सेदारी करीब दो प्रतिशत बढ़ाकर 7.05 प्रतिशत कर ली है। भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसने डेढ़ साल की अवधि में ओपन मार्केट से 10.45 करोड़ अतिरिक्त शेयर खरीदे हैं।

19 अप्रैल को एक्सचेंज फाइलिंग में बैंक ऑफ बड़ौदा ने कहा कि LIC ने 20 नवंबर, 2023 और 16 अप्रैल, 2025 के बीच बाजार खरीद के जरिए 10,45,41,403 शेयर हासिल किए हैं। यह कंपनी में 2.022 प्रतिशत है। इस अधिग्रहण से बैंक में LIC की कुल हिस्सेदारी 36,47,58,678 शेयर या 7.053 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर हो गई। इस बीच आज बैंक के शेयर कारोबार के दौरान करीबन 3% तक चढ़कर 249.39 रुपये पर पहुंच गए थे।

बैंक ऑफ बड़ौदा की शेयरधारिता पैटर्न

बीएसई पर उपलब्ध पिछले वित्त वर्ष की मार्च तिमाही के शेयरधारिता पैटर्न डेटा के अनुसार, म्यूचुअल फंडों के पास Q4FY25 के अंत में बैंक ऑफ बड़ौदा के संचयी रूप से 47,41,17,336 शेयर या 9.17 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। एसबीआई लार्ज एंड मिड कैप फंड, कोटक इक्विटी आर्बिट्रेज फंड, एचडीएफसी म्यूचुअल फंड एचडीएफसी एस एंड पी बीएसई 500 ईटीएफ और आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल इक्विटी फंड बैंक ऑफ बड़ौदा के शेयर रखने वाली प्रमुख फंड योजनाएं थीं। बीमा कंपनियों के पास 38,88,59,359 शेयर या 7.52 प्रतिशत हिस्सेदारी थी, जबकि विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) के पास 46,41,56,389 शेयर थे, जो 8.98 प्रतिशत हिस्सेदारी दर्शाते थे।

ये भी पढ़ें:टायर कंपनी से मिला ₹300 का मिला बड़ा ऑर्डर, शेयर खरीदने की लूट, आपका है दांव?
ये भी पढ़ें:बाजार में तूफानी रफ्तार के बीच रॉकेट बना यह एनर्जी शेयर, ₹59 के पार पहुंचा भाव

बैंक ऑफ बड़ौदा के शेयर

बैंक ऑफ बड़ौदा के शेयरों ने पिछले साल खराब परफॉर्मेंस किया है, जिसमें करीब 5 फीसदी की गिरावट आई है। इस पीएसयू बैंक के शेयर ने इस साल 4 मार्च को हाल ही में ₹190.70 के अपने 52-सप्ताह के निचले स्तर को छुआ था। पिछले साल 3 जून को इसने ₹298.45 के अपने 52-वीक के लेवल को छुआ था। हालांकि, इस साल मार्च से शेयर में अच्छी बढ़त देखी गई है। मासिक पैमाने पर, मार्च में 16 फीसदी की बढ़त के बाद अब तक अप्रैल में शेयर में करीब 9 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।
अगला लेखऐप पर पढ़ें